सरायपाली

स्काउट रोवर्स रेंजर्स ने चलाया फैलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अभियान

 

आम नागरिकों को फैलेरिया के रोकथाम* *हेतु किया जागरूक

 

सरायपाली दिनांक 06/03/2025 को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ महासमुंद के जिला अध्यक्ष येतराम साहू, जिला सचिव प्रमोद कन्नौजे व जिला संगठन आयुक्त (गाइड) लीनू चंद्राकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहा. जिला आयुक्त स्काउट प्रकाशचंद्र मांझी, जिला संघ कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नायक, विलास बाघ संयुक्त सचिव स्थानीय संघ सरायपाली, अविनाश दास रोवर लीडर शहीद वीर नारायण सिंह ओपन रोवर क्रू सरायपाली, फैमिदा तबस्सुम रेंजर लीडर राधा बाई ओपन रेंजर टीम सरायपाली के संयुक्त मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाया जा रहे “जन-जन का संकल्प फाइलेरिया (हाथीपांव) मुक्त छत्तीसगढ़” जो कि 03 मार्च से 13 मार्च तक चलाया जा रहा है।

शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सेवाकार्य देते हुए शहीद वीर नारायण ओपन रोवर क्रू के रोवर दुष्यंत कुमार साहू, रेंजर लीडर फैमिदा तबस्सुम दोनों टीम के संयुक्त तत्वाधान में फाइलेरिया हाथीपांव मुक्त के लिए वार्ड मितानिन के साथ मिलकर समस्त जन तक उसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सेदारी किया जा रहा है, वार्ड मितानिन दीदियों के साथ टेबलेट खिलाया जा रहा है। विशेष रूप से जन-जन को फाइलेरिया के टेबलेट को खाने के लिए अपील किया जा रहा जिससे छत्तीसगढ़ में फाइलेरिया का रोकथाम हो सके। फाइलेरिया (हाथीपांव) की बीमारी के बारे में जानकारी देकर उसके रोकथाम एवं नियंत्रण के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

रेंजर लीडर फैमिदा तबस्सुम द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में बीमारी के जड़ से समाप्त होने तक रोवर्स रेंजर्स अपनी टीम के साथ मितानिन दीदियों के सहयोग हेतु अपनी सेवाकार्य करते रहेंगे।

स्थानीय संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी एवं समस्त पदाधिकारियों ने इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

खुशहाल होगा शहर व गांव

जब जड़ से मिटेगा हाथीपांव

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन शासकीय अस्पताल सारंगढ़ में 12 अप्रैल को होगा दिव्यांग मेडिकल कैंप राज्यपाल रमेन डेका ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली