सरायपाली

महासमुंद और सरायपाली में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा चालानी कार्रवाई

 

महासमुंद राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के निर्देशन, डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे के मार्गदर्शन और जिला नोडल अधिकारी ’डॉ. छत्रपाल चंद्राकर’ के सहयोग से जिले के दो विकासखंडों में तंबाकू विरोधी कार्रवाई की गई। कार्यवाही के तहत 21 नवंबर को महासमुंद के ग्राम पंचायत पटेवा और 25 नवंबर को सरायपाली के ग्राम सिंघोड़ा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग’’ की संयुक्त प्रवर्तन टीम ने कोटपा एक्ट 2003 के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की।

कार्यवाही का नेतृत्व औषधि निरीक्षक श्री अखिलेश पांडेय ने किया। कोटपा एक्ट की धारा 04 (सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध), धारा 06(अ) (नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध) और धारा 06(ब) (शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध) के उल्लंघन के मामलों में कुल 32 चालान काटे गए। इस कार्रवाई में पुलिस विभाग के उप निरीक्षक श्री विनोद कश्यप, थाना प्रभारी श्री महेश साहू, आरक्षक श्री गिरिवर साहू और श्री लिंगराज, तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के नमूना सहायक श्री कौशल साहू का विशेष सहयोग रहा। संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य ’’कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराना और लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल