सरायपाली

जय स्तंभ चौक सरायपाली में विजय दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

 

सरायपाली विजय दिवस के अवसर पर जय स्तंभ चौक सरायपाली में फुलझर डिफेंस अकादमी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय सेना और सशस्त्र बलों की वीरता, शौर्य, और बलिदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित था।

कार्यक्रम का नेतृत्व फुलझर डिफेंस अकादमी के संचालक धर्मेंद्र चौधरी ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को 1971 के युद्ध के ऐतिहासिक महत्व और भारतीय सेना के अदम्य साहस के बारे में बताया। इस अवसर पर अमर शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और छात्र शामिल हुए।

देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के लिए एक भव्य बाइक रैली का आयोजन भी किया गया। रैली में तिरंगे झंडे और देशभक्ति के नारों के साथ सैकड़ों युवा शामिल हुए। रैली जय स्तंभ चौक से शुरू होकर पूरे सरायपाली नगर में घूमी, जिसने सभी के मन में देशप्रेम और एकता का संचार किया।

कार्यक्रम में फुलझर डिफेंस अकादमी के तीन चयनित छात्रों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से सशस्त्र बलों में चयनित होकर गांव और अकादमी का नाम रोशन किया है:

– **अशोक साव**, ग्राम रिहटीखोल, BSF में चयनित

– **प्रवीण दीप**, ग्राम रुड़ा, CRPF में चयनित

– **युवराज पाटिल**, ग्राम बड़ेसाजापाली, CISF में चयनित

इस अवसर पर पूर्व सैनिक परिषद फुलझर अंचल के सदस्य ओमप्रकाश साहू और विजय कुमार प्रधान विशेष रूप से उपस्थित थे। अन्य प्रमुख अतिथियों में वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सीता सथपथी, पीटीआई टीचर डॉ. शुभ्रा डडसेना, डॉ. अनीता चौधरी, पुष्पलता चौहान, मनोज अग्रवाल, उग्रसेन पटेल, अमृत पटेल, विवेक कर,शेषाचार्य जी महाराज शामिल थे।

कार्यक्रम में फुलझर डिफेंस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 80 बालक-बालिकाओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण समापन हुआ, जिसमें सभी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। यह आयोजन देशभक्ति और प्रेरणा का एक अद्भुत उदाहरण बना।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन शासकीय अस्पताल सारंगढ़ में 12 अप्रैल को होगा दिव्यांग मेडिकल कैंप