सरायपाली

सरायपाली थाना परिसर में होली, ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

 

सरायपाली : थाना परिसर सरायपाली में आगामी पर्व होली एवं रमजान को लेकर को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम सुश्री नम्रता चौबे की अध्यक्षता में एवं थाना प्रभारी सरायपाली की अगुवाई में आहूत किया गया, जिसमें एस डी एम महोदय सरायपाली ने बताया कि गुरुवार 13 मार्च को होलीका दहन होना है एवं 14 मार्च शुक्रवार को होली का त्यौहार मनाया जाएगा ,इसी दिन दोपहर को जुम्मे कि नमाज अदा कि जाएगी जिसके लिए दोनों समुदाय को त्यौहार को शांति एवं सद्भावनापूर्वक भाईचारे के साथ मनाने कि अपील कि और शांति भंग करने वाले पर सख्त कानूनी कारवाही करने का आश्वासन दिया , तथा त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशदिए।

थाना प्रभारी सरायपाली अमित शुक्ला ने कहा कि होली के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अगर किसी को कोई गड़बड़ी नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीओपी सरायपाली ललिता मेहर, तहसीलदार श्रीधर पंडा, मनीषा देवांगन, नायब तहसीलदार हरिप्रसाद भोई, सीएमओ दिनेश यादव, नरेंद्र मार्कण्डेय उपस्थित थे, जिन्होंने भी उपस्थित लोगों से त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील कि उपस्थित जनसमुदाय ने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त कराते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने की बातें कहीं । तथा प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों द्वारा त्यौहार के दिन तेज रफ्तार व शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर कारवाही , होलिका दहन होने वाले जगहो पर विशेष रूप सुरक्षा उपलब्ध कराने, तथा होली के दिन शहर के तालाब में विशेष निगरानी कराने, भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे मार्केट आदि में कड़ी पेट्रोलिंग कराने की मांग कि जिसे उपस्थित अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए आवश्यक चर्चा किए।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन शासकीय अस्पताल सारंगढ़ में 12 अप्रैल को होगा दिव्यांग मेडिकल कैंप राज्यपाल रमेन डेका ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली