पालिका अध्यक्ष से मिले समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि व सदस्य
सरायपाली-आज सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल जी से सारथी समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा सौजन्य भेंट मुलाकात कर सरायपाली नगर में सामाजिक भवन नहीं होने का दुख जाहिर करते हुए आगामी वर्तमान में आपकी शासन प्रशासन है और हमारे समाज के विकास हेतु व समाज गतिविधियों पर चर्चा पर परिचर्चा के लिए एक उचित स्थान प्रस्तावित कर समाज कल्याण हेतु भूमि व राशि दें ताकि समाज से संबंधित चर्चा परिचर्चा एवं बैठक करने में सहूलियत हो समाज के मांग को देखते हुए आगामी समय में माननीय मुख्यमंत्री जी का दौरा होने वाला है आपके समाज के उथान विकास के लिए माननीय मंत्री जी के समक्ष इस बात को रखा जाएगा और आपके समाज हेतु स्थान तथा भवन निर्माण हेतु राशि की व्यवस्था कराई जाएगी का आश्वासन पटेल जी ने दिया है इस भेंट मुलाकात में समाज के सभी वरिष्ठ प्रतिनिधि व सदस्य शामिल रहे