सारंगढ़ बिलाईगढ़

रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही?

सारंगढ़ से अनिल यादव की रिपोर्ट

क्या विभागीय अधिकारी जांच के बाद रसोइया से मलाई का कर रहे हैं इंतजार।

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सुमीत्रा यादव रसोईया (अध्यक्ष) कुटेला पर पदस्थ है तथा सुमीत्रा यादव द्वारा 1 कुटेला स्कूल 2 कन्या छात्रावास कुटेला तथा प्रतापगंज प्राथमिक शाला स्कूल में रसोईया का काम करती है। तथा इनके द्वारा तीनो स्कूलों का संचालन करती है यह कि आज दिनाक 01/08/2025 को प्रतापगंज प्राथमिक शाला स्कूल में किसी भी प्रकार का कोई रसोईया नहीं था और न हि स्कूल में उपस्थित बच्चों का किसी भी प्रकार का भोजन नहीं दिया गया । इस प्रकार आज दिनांक 01/08/2025 को बच्चों को भोजन नहीं मिला और आज दिनांक 01/08/2025 को बच्चों के भोजन के पैसे को गबन कर लिया गया ।

इसी प्रकार रोशनी यादव जो कि सुमीत्रा यादव (रसोईया अध्यक्ष)

की पुत्री है तथा रोशनी यादव के नाम पर कन्या छात्रावास कुटेला सचालित है। तथा रोशनी यादव द्वारा कन्या छात्रावास कुटेला में रसोईया (भोजन बनाने वाली) का काम करती है तथा शासन से रोशनी यादव को रसोईया के नाम पर प्रतिमाह आय प्राप्त करती है। लेकिन रोशनी यादव द्वारा कभी भी कन्या छात्रावास में रसोईया (भोजन बनाने वाली) का काम नहीं करती है और न हि वह अपने गृह ग्राम में नहीं रहती है वह बिलासपुर मे रह कर पढ़ाई करती है। इस प्रकार रोशनी यादव द्वारा पद का दुरूपयोग कर शासन से अवैध राशि प्राप्त करती है। जिसमें सुमीत्रा यादव (रसोईया अध्यक्ष) कुटेला के द्वारा रोशनी यादव को इस कार्य को करने में पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करती है।

इसी प्रकार सुमीत्रा यादव के द्वारा कुटेला स्कूल में रसोईया के कार्य करती है तथा शासन से राशि प्राप्त करती है। लेकिन इनके द्वारा भी कन्या छात्रावास कुटेला में भी रसोईया (भोजन बनाने वाली) का कार्य करती हूं कहकर दोनो संस्था से शासन से अवैध राशि प्राप्त करती है । इस प्रकार सुमीत्रा यादव द्वारा दोनो संस्था में मैं ही भोजन बनाती हूं कहकर दोनो सस्था से शासन से अवैध राशि प्राप्त करती है

सुमीत्रा यादव (रसोईया अध्यक्ष कुटेला) जो कि तीनो सस्था का अध्यक्ष है जिसका पजीयन दो साल पूर्व ही समाप्त हो चुका है और उसके नाम पर आज किसी भी प्रकार का कोई पंजीयन नहीं है।

जिसके नाम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत किया गया था जिसके पश्चात सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव को 28/08/2025 को उपस्थित होने के लिए आदेश जारी किया गया था।

लेकिन जांच के उपरांत अभी तक विभागीय अधिकारियो के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है आखिर विभागीय अधिकारियोंं के द्वारा रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव के ऊपर कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहे हैं क्या विभागीय अधिकारी रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव से मलाई मिलने का कर रहे हैं इंतजार?

अब देखना यह लाजमी होगा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा रसोइया सुमित्रा यादव के ऊपर कार्यवाही किया जाएगा या फिर मलाई खाकर देंगे अभयदान?

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल