सरायपाली
शहीद वीर नारायण सिंह ओपन रोवर क्रू और राधा बाई ओपन रेंजर सरायपाली टीम ने रक्त दान कर विशाल रक्त दान शिविर में दिया अपना सेवा

सरायपाली को धन धन साहेबजदो श्री गुरु गोविंद सिंघ जी एवं माता जी की शहादत को समर्पित विशाल रक्त दान एवं फ्री डेंटल चेक – अप का आयोजन श्री गुरुद्वारा साहिब सरायपाली में सिंघ समाज द्वारा किया गया था जिसमें
शहीद वीर नारायण ओपन रोवर क्रू एवं ,राधा बाई ओपन रेंजर टीम विकासखंड सरायपाली जिला महासमुंद छ. ग के संयुक्त तत्वाधान
रोवर्स,रेंजर्स द्वारा सेवा प्रदान किया गया और इस रक्त दान शिविर में रोवर दुष्यंत कुमार साहू ने रक्त दान किया, उक्त शिविर में अपनी सेवा देने वाले रोवर्स दुष्यंत कुमार साहू, कौशल साव, रेंजर लीडर फैमिदा तबस्सुम, रेंजर्स असलीसा खान, गीता बारी, सबीना बानो, अनिशा नाइक, प्रियंका बिश्रा, पार्वती रात्रे आदि ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अपना सेवा प्रदान किया।