सरायपाली
एंटी करप्शन ऑफ़ इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष बने नसीम अली

महासमुंद जिले के सराईपाली ब्लॉक के नसीम अली जी को महासमुंद जिले के जिला अध्यक्ष के रूप में एंटी करप्शन ब्यूरो संगठन द्वारा चुना गया हैं बता दें आपको की सरायपाली क्षेत्र में युवा पत्रकार के रूप में नसीम अली को जाना जाता है बेबाक निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले और कार्य करने वाले नसीम अली बहुत ही अलग तरीकों से और अलग ही अंदाज से अपने खबरों के लिए जाने जाते हैं
अपराध एवं भ्रस्टचार के विरुद्ध एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान एवं समाजहित के लिए किये गए कार्य को ध्यान में रखते हुए एंटी क्रोप्शन संगठन में जिला अध्यक्ष महासमुंद छत्तीसगढ़ राज्य का दायित्व दिनांक 01 /11/2025 तक के लिए नियुक्त किया गया हैं