सरायपाली

बालसी गांव में 137 बोरी धान, महुआ और पीडीएस चावल जब्त

 

महासमुंद महासमुंद जिले के सरायपाली तहसील अंतर्गत ग्राम बालसी में अनुविभागीय अधिकारी आईएएस सुश्री नम्रता चौबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। राजस्व, खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 137 बोरी धान, 60 बोरी महुआ और 25 बोरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल जब्त किया। टीम को जानकारी मिली थी कि बालसी गांव में कुछ लोग बड़े पैमाने पर धान और अन्य सामग्री का अवैध भंडारण कर रहे हैं। इस पर एसडीएम के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। जांच केदौरान भंडारण स्थल पर टीम को बिना वैध दस्तावेजों के बड़ी मात्रा में धान, महुआ और पीडीएस चावल मिला। इसे तत्काल जब्त कर लिया गया और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।

एसडीएम सुश्री चौबे ने बताया कि सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले पीडीएस चावल का दुरुपयोग गंभीर अपराध है। इस मामले में संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाए सारंगढ़ विधायक पति पर षडयंत्र पूर्वक एफ आई आर सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस घेरेगी कलेक्ट्रेट जालसाजी व धोखाधड़ी कर शासकीय भूमि की बिक्री करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष की जमानत अर्जी निरस्त ग्राम गढफुलझर में माता विंध्यवासिनी मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि आवास मित्र भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन सूची जारी, 11 दिसम्बर तक कर सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु 11 दिसम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित महासमुंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 और 11 को रायगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं लैब टेक्निशियन का कौशल परीक्षा परिणाम जारी बिजली के खंबे में चढ़ रहे बिजली कर्मी को लगा झटका,मौके पर हुई मौत बाढ़-बचाव परिदृश्य पर संयुक्त मॉकड्रिल 6 दिसम्बर को