बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने हनुमान मंदिर के लिए किया भूमिपूजन

बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बस स्टैंड में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कार्य संपन्न कराया गया।इस दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि मंदिर का निर्माण कराना पुनीत कार्य है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में मेरे लायक जो भी सेवा होगी वह प्राथमिकता पर की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, विश्व हिन्दू परिषद सौरभ अग्रवाल,कामेश बंजारा, सोनू श्रीवास्तव, सीएमओ सुरज सिदार, मुकेश मित्तल, त्रिलोचन भोई आदि सम्मानित जन उपस्थित थे।