बसना

छुईपाली टोल प्लाजा में सड़क हादसे में हुई तीन लोगों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

 

महासमुंद जिले सराईपाली बसना में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. नेशनल हाईवे पर छुईपाली टोल नाका के पास तीन बाइक सवार युवकों को तेज रफतार पिकअप वाहन ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर बसना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक बसना थाना अंतर्गत गांव के रहने वाले थे. तीनों एक ही बाईक पर सवार थे और पिकअप वाहन को ओवर टेक कर आगे निकल रहे थे. इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार तीनों युवक इसकी चपेट में आ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

तीन युवकों की मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन, नेशनल हाईवे छुईपाली टोल प्लाजा के पास सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, नेशनल हाईवे 53 छुइपाली टोल प्लाजा के पास किया चक्का जाम किये है

कल देर रात तीन बाइक सवार युवक को तेजरफतार पिकअप वाहन ने कुचला था, मौके पर तीनों की मौत हुई थी, मृतकों के परिजनों को मुआवजा व न्याय की मांग को लेकर अंचलवासी कर रहे प्रदर्शन मृतकों में से 2 गिधली गांव के निवासी 1 बानीपाली गांव का निवासी, बसना पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
ग्राम कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस विधायक ने कहा वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना सहित किए अहम कार्य डॉ.सम्पत अग्रवाल ने हनुमान मंदिर के लिए किया भूमिपूजन ग्राम बनडबरी में गुरु घासीदास जयंती समारोह सम्पन्न, डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों पर एफआईआर करने के निर्देश अवैध शराब बिक्री और प्लाटिंग पर सख्त ... श्रम विभाग द्वारा 7152 पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 07 करोड़ 60 लाख से अधिक रुपए से कि... अब तक 94174 किसानों से 519033.28 टन धान खरीदा गया धान खरीदी केंद्रों में खरीदी सुचारू रूप से जारी 40 श्रमिकों का नवीन पंजीयन तथा 25 श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण किया गया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से टिकेश्वर पटेल ने अपने गांव में तेजस्वी मोबाइल शॉप की शुर... किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत इच्छुक हितग्राहियों से भरवाए गए फॉर्म