बसना

बसना खंड का परिवार सम्मेलन गढफुलझर में हुआ सम्पन्न

 

बसना रविवार मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष नवमी को बसना खण्ड का परिवार सम्मेलन रामचण्डी मंदिर परिसर गढफुलझर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के अंतर्गत सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रांत कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक श्री हरिओम शर्मा का बौद्धिक आशीर्वचन प्राप्त हुआ। इसमें उन्होंने धर्म के अनुरूप सापेक्ष प्रश्न भी पुछकर सनातन संस्कृति की विराट विरासत, शास्त्रों, उपनिषद और इत्यादि सद्ग्रंथों में समाहित सनातन संस्कृति, परिवार में सुसंस्कार नौनिहालों का निर्माण कैसे हो, समाज का योगदान राष्ट्र के प्रति, के विभिन्न जीवनोपयोगी आयामों पर प्रकाश डाला।

इस परिवार सम्मेलन में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं भावी नौनिहाल भी सम्मिलित हुए। जिसमें पारिवारिक सह खेल, सांस्कृतिक अंताक्षरी जैसे मनोरंजक उद्यम शामिल किए गए। कार्यक्रम का संचालन कार्यावहक द्वय श्री गहीर एवं श्री प्रधान ने किया। संघ के इस परिवार सम्मेलन में पूज्य सिंधी पंचायत, पूज्य कुम्भकार समाज, पूज्य कुल कोलता समाज, पूज्य अग्रवाल समाज, पूज्य अघरिया समाज, पूज्य मरार पटेल समाज, पूज्य सतनामी समाज, पूज्य कायस्थ समाज, पूज्य गोंड समाज, पूज्य बिंझवार समाज, पूज्य तेली समाज, पूज्य वैष्णव समाज, पूज्य कोंद समाज, पूज्य चौहान समाज, पूज्य मानिकपुरी समाज, पूज्य ब्राह्मण समाज के सामाजिक जनों ने परिवार सहित इस पारंपरिक कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दी।

यह कार्यक्रम पारंपरिक रूप से आंवला तली के रुप में हर वर्ष अलग अलग पर्यटन स्थलों पर आयोजित किया जाता है

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
लापरवाही की खुली पोल  सरायपाली में मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच में बड़ा खुलासा ह... आईटीआई कोर्स के लिए 23 जुलाई तक होगा ऑनलाइन पंजीयन ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प