सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किसान सम्मेलन और कृषक सम्मान कार्यक्रम
बसना।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘सुशासन का साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर जनादेश परब मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बसना में किसान सम्मेलन, कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का सम्मान और किसान संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं रामचंद्र अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश ‘विष्णु की पाती’ का वाचन किया। प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रतिनिधि मण्डल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और किसानों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं प्रदेश के किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही हैं। उन्होंने कृषि से संबंधित जानकारी एवं उद्यानिकी विभाग से संबंधित जानकारी किसानों को दिया गया साथ ही प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सुशासन का छत्तीसगढ़ खुशहाल कार्यक्रम में उनके द्वारा भाषण दिया गया उद्यानिकी विभाग के द्वारा कृषकों को सम्मान पत्र एवं पौधा वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अतिथियों ने कृषकों को ‘विष्णु की पाती’ का वितरण किया। इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी विनोद पटेल सभापति, शीत गुप्ता स्काउट गाइड अध्यक्ष, नरहरी पोर्ते भाजपा मंडल अध्यक्ष, विवेक पटेल अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सामल एसएडीओ उपेंद्र नाग उद्यानिकी अधिकारी डॉ.नायक पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्चना, विशाल, डडसेना ब्रांच मैनेजर,जन्मजय साव, तेजेन्द्र पटेल, कुलदीप प्रधान, डिग्री लाल साव, संतराम निषाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं उपस्थित रहे।