बसना

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गिनाईं भाजपा सरकार कि एक वर्ष की उपलब्धियां,कहा आने वाले समय में विधानसभा का होगा चहुमुखी विकास

 

बसना नगर स्थित मंगल भवन में मंगलवार को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार एवं विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर धन्यवाद, बधाई, शुभकामनाएं एवं आभार व्यक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर एवं सभी को मिठाई खिलाकर एक वर्ष के सफल एवं विकास कार्यों से परिपूर्ण कार्यकाल की खुशी मनाई गई।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने बसना विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाये। विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास को गति मिली है। भाजपा सरकार में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया, जिससे लोगों को बहुत लाभ मिला है।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाकर सभी वर्गों, धर्मों के लोगों को लाभांवित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय, किसान सम्मान निधि, निशुल्क अनाज वितरण, उज्जवला और विद्युत कनेक्शन समेत काफी योजनाएं चलाकर करोड़ों लोगों को लाभांवित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेहिसाब विकास कार्य कराए हैं। यह बात जनता स्वयं कह रही है। प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व गुरु का सम्मान दोबारा दिलाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया कि उनके बसना विधानसभा क्षेत्र में *विधायक निधि मद* से सीसी रोड, सामुदायिक भवन, रंगमंच आदि विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य को 3 करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपए, *लोक निर्माण विभाग* द्वारा 68 किलोमीटर लंबाई की कुल 15 सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 90 करोड़ 75 लाख रुपए, *प्रभारी मंत्री मद* से सीसी रोड,पुल पुलिया निर्माण कार्य के लिए 90 करोड़ 75 लाख रुपए एवं सीसी रोड, स्वागत गेट, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपए, *शुद्ध पेयजल* के लिए 77 बोर खनन एवं हैंडपंप लगाने, *मण्डी निधि मद* से 47 सीसी सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 77 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। पिरदा में कालेज भवन की स्वीकृति, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति, इसके अलावा विधायक ने बसना विधानसभा क्षेत्र में हुए तमाम विकास कार्यों के बारे में बताया।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “एक है तो सेफ हैं” तथा बुलडोजर बाबा के नाम से देश ही नहीं विदेशों में भी जाने जाना वाला उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के “बंटेंगे तो कटेंगे” का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी को भी आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक होकर चुनाव लड़कर जीत हासिल करते छत्तीसगढ़ एवं केन्द्र की भाजपा सरकार को और मजबूत करना है। विधायक ने सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर समस्त बसना विधानसभा एवं छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।साथ ही विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मीडिया के साथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया साथियों के समर्पित होकर कव्हरेज करने से विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सफलता मिलने में बहुत बड़ी सहयोग मिला और मैं आगे भी आशा करता हूं मीडिया साथियों का सहयोग मिलता रहेगा।

कार्यक्रम का मंच संचालन युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन करते हुए जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल का कार्यकाल 365 दिन एक वर्ष पूर्ण हुआ है, इस सफल कार्यकाल पूरा होने पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आगे भी आशा करता हूं आगे भी आप सभी का आशीर्वाद मिलता रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी,विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश अग्रवाल, जनपद पंचायत बसना अध्यक्ष रुक्मणी पटेल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष,भाजपा मण्डल बसना अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, पिरदा मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, सांकरा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष सतपाल छाबड़ा,कैलाश अग्रवाल अशोक चौधरी,विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश भोई, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल,अघरिया समाज अध्यक्ष दुष्यंत पटेल, कोलता समाज महामंत्री मथामणी बढाई, माटीकला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे, संत लाभोदास, पूर्व न प अध्यक्ष देवेश निषाद जनपद सदस्य ताराचंद साहू, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें,बम्हनी सोसायटी अध्यक्ष हेमलाल सिदार,विधायक प्रतिनिधिगण, जनप्रतिनिधिगण, विधायक कार्यालय सहयोगीगण, पत्रकार साथीगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
ग्राम कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस विधायक ने कहा वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना सहित किए अहम कार्य डॉ.सम्पत अग्रवाल ने हनुमान मंदिर के लिए किया भूमिपूजन ग्राम बनडबरी में गुरु घासीदास जयंती समारोह सम्पन्न, डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों पर एफआईआर करने के निर्देश अवैध शराब बिक्री और प्लाटिंग पर सख्त ... श्रम विभाग द्वारा 7152 पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 07 करोड़ 60 लाख से अधिक रुपए से कि... अब तक 94174 किसानों से 519033.28 टन धान खरीदा गया धान खरीदी केंद्रों में खरीदी सुचारू रूप से जारी 40 श्रमिकों का नवीन पंजीयन तथा 25 श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण किया गया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से टिकेश्वर पटेल ने अपने गांव में तेजस्वी मोबाइल शॉप की शुर... किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत इच्छुक हितग्राहियों से भरवाए गए फॉर्म