बसना

विधायक ने कहा वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना सहित किए अहम कार्य

 

बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांकरा एवं कुरचुण्डी में बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किये तथा भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी व कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलवाई।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए धान का कटोरा के नाम से विख्यात हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना करने के साथ साथ कई अहम कार्य भी किये हैं। जिनकी आज भी लोग सराहना करते हैं तथा समूचा देश सम्मान पूर्वक स्मरण करता है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी कवि होने के साथ साथ प्रखर वक्ता भी थे। ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अटल थे,अटल है, अटल रहेंगे। इस दौरान उन्होंने सांकरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों एवं महिलाओं का सम्मान किए।

सांकरा में यें रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,निज सचिव नरेन्द्र बोरे,भाजपा मण्डल सांकरा अध्यक्ष हलधर साहू, सरपंच मेमबाई नेताम, एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह ठाकुर, सीईओ चंद्रप्रकाश मनहर, जनपद सदस्य कंवलजीत सिंह, पुरुषोत्तम धृतलहरें, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा, सोनू छाबड़ा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मथामणी बढाई, महामंत्री रामलाल मलिक, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद साहू, पूर्व सरपंच गजेन्द्र चौधरी, उपसरपंच दिलबाग सिंह, परसवानी सोसायटी अध्यक्ष अकलश्याम, निरंजन यादव, सुशील प्रधान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

कुरचुण्डी में यें रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वय रमेश अग्रवाल जितेन्द्र त्रिपाठी, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,भाजपा मण्डल गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष नरहरी पोर्ते, पूर्व मण्डल अध्यक्ष माधव साव, सरपंच श्रीमती गुलापी भोज साव, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा, महामंत्री गण प्रहलाद साहू, नरेन्द्र साहू, हरजिंदर सिंह, गढफुलझर सोसायटी अध्यक्ष कमलेश साव, नवीन साव, राकेश प्रधान, बाबूलाल काशी, हेमचंद्र साव, जितेन्द्र सिंह, योगेश साव, गजानंद पाण्डे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल