सारथी समाज के अथक प्रयास से जय गुरु हाडिपा जी का मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न
गढ़फुलझर बसना, कई वर्षों के अथक प्रयास और परिश्रम के बाद आखिरकार सारथी समाज का सपना साकार हुआ और वेदिक पूजा पाठ अर्चना कर भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया यहाँ जयगुरू हाङिपा देव जी का यह मंदिर बनने जा रहा है जिसे सामाजिक स्तर पर कई वर्षों से निर्माण करने हेतु शासन प्रशासन को आवेदन व सामाजिक मांग के माध्यम से अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा था कई वर्षों के अथक प्रयास के बाद आज समाज की मेहनत रंग लाई और गढ़फुलझर में मंदिर निर्माण हेतू जगह चिन्हाकित कर चूना लगाया गया जिसमें विशेष रूप से समाज के प्रतिनिधियों का योगदान रहा बसना ब्लाक अध्यक्ष आर.एल.बाघ पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष तेज प्रकाश बंछोर बसना ब्लाक सचिव अशोक कुमार पांडे,नेहरू बेहरा, रामसिंग
बिसार, किर्ति बछोंर, बलबीर साण्डे एंंव धनीराम गिरी आगामी समय में शासन प्रशासन को अवगत कराकर मंदिर निर्माण व भवन निर्माण हेतु अथक प्रयास किया जाएगा जिससे समाज उत्थान एवं विकास में सहयोग हो व सामाजिक चर्चा परिचर्चा करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो भूमि पूजन के दौरान प्रतिनिधि व सदस्य लोग उपस्थित रहे