बसना

गुरु घासीदास संत समागम मेले में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल

 

बसना। ग्राम गढफुलझर में आयोजित एक दिवसीय संत गुरु घासीदास बाबा संत समागम मेले में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने संत गुरु घासीदास बाबा की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के संत समागम मेले में शामिल सामाजिक बंधुओं द्वारा पुष्पहार पहनाकर मोमेंटो से स्वागत किया गया। इस आयोजन के लिए विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने मेला आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि जहां भी किसी कार्यक्रम में संतो का आगमन होता है उस स्थल का महत्व और उसकी प्रसिद्धि बढ़ जाती है। इस आयोजन के लिए मैं समाज को बधाई देता हूं। छत्तीसगढ़ में संत गुरु घासीदास बाबा की महिमा और उनके द्वारा दिए गए मनखे-मनखे का एक समान संदेश समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।आज प्रदेश में संत गुरु घासीदास बाबा का जन्म स्थल गिरौदपुरी धाम प्रदेश में सामाजिक समरसता, एकता और अखंडता के रूप में संदेश देता है यह स्थल एक दर्शनीय, जन आस्था और पर्यटन स्थलों के रूप में पहचाना जा रहा है।उन्होंने समाज के युवाओं को कहा कि सतनाम समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। युवाओं को समाज के उत्थान और संत गुरु घासीदास बाबा के जीवनी तथा उनके संदेशों पर आधारित साहित्यों का अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने सतनामी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 21 लाख रुपए की घोषणा किए।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष द्वय रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, दौलतराम रात्रे,महंत लखन मुनी साहेब, पत्रकार कल्याण महासंघ प्रदेश अध्यक्ष सेवकदास दीवान, गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा,महामंत्री प्रहलाद साहू,निज सचिव नरेन्द्र बोरे,मीडिया प्रभारी नवीन साव, सुवर्धन प्रधान,प्रदेश महासचिव लखन कुर्रे,समाज संरक्षक द्वय अभय धृतलहरें,खोलबाहरा निराला,सिख समाज अध्यक्ष जसवंत सिंह सलूजा,अग्रवाल समाज अध्यक्ष अजय अग्रवाल, समाज अध्यक्ष मिलापदास,वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोमनाथ पांडे,संत लाभोदास, संत गुण प्रसाद धृतलहरें,संत गोपाल सत्यवंशी,वरिष्ठ पत्रकार सीडी बघेल,रिसीकेशन दास, सुखदेव वैष्णव,अरुण साहू, भाजपा नेता सुरेश साहू, कमलचंद्र प्रधान, रोहित कोसरिया, रोशनदास भास्कर आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल