महासमुन्द

सहायक आयुक्त श्रीमती साय ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग का किया आकस्मिक निरीक्षण

 

महासमुंद जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग का आज सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा साय के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त द्वारा विद्यालय भवन, कन्या और बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय, कंप्यूटर एवं अन्य लैब का निरीक्षण कर सभी सामग्रियों की जांच की एवं सभी सामग्री कार्यरत स्थिति में पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। बच्चों से भी चर्चा कर पढ़ाई एवं लैब प्रैक्टिकल के संबंध में जानकारी लेकर प्रभारी प्राचार्य महेंद्र टंडन को अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही छात्रावासों में दिए जाने वाले भोजन के संबंध में अधीक्षक और बच्चों से चर्चा किया गया और गुणवत्ता पूर्ण भोजन समय पर देने कहा गया। दोनों ही छात्रावासों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने दोनो छात्रावासों के अधीक्षक और प्राचार्य को निर्देशित किया गया। श्रीमती साय ने राज्य स्तरीय एकलव्य विद्यालयों के खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों और पुरस्कृत बच्चों से भेट कर उन्हें शाबाशी दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन