महासमुन्द

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का भरपूर लाभ उठाकर किसानों ने आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में बढ़ाया कदम

 

महासमुंद राज्य सरकार द्वारा उन्नत कृषि योजना के तहत समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी ने जिले के किसानों के चेहरे में खुशी और आत्मविश्वास जगाई है। सरकार द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। किसानों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है। साथ ही किसानों को और अधिक सुविधा मुहैय्या कराने समितियों में ही माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है। जिससे किसान अपने धान विक्रय की राशि का आहरण बिना परेशान हुए आसानी से कर सके। किसानों ने इस बार राज्य शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा उठाते हुए अपनी लगन और परिश्रम से न केवल अच्छी फसल उगाई, बल्कि सरकारी समर्थन का भरपूर लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

धान खरीदी केंद्र में इस बार किसानों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का एक सकारात्मक उदाहरण देखने को मिल रहा है। बरोंडा बाजार धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने आए ग्राम चिंगरौद के किसान धनीराम और प्रवीण साहू ने कहा कि सरकार की खरीदी नीति और केंद्र की सुविधाओं ने हमें सही मूल्य और समय पर भुगतान दिलाने में मदद की है। धनीराम और प्रवीण सहित अन्य किसानों ने कहा, “खेती अब फायदे का सौदा बन रही है। उन्होंने इस बेहतर सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कृषक श्री धनीराम ने बताया कि वे 10 एकड़ जमीन पर पारंपरिक खेती में आधुनिक तकनीकों को अपनाकर इस बार अपनी धान की पैदावार में अच्छी वृद्धि की। उन्होंने उन्नत किस्म के बीजों और जैविक खाद का उपयोग किया है। इस बार धान की राशि से वे धान की उपज बढ़ाने के लिए आधुनिक खेती करने पर जोर दिया तथा घर की अन्य जरूरतों को पूरा करेंगे। इसी तरह कृषक प्रवीण साहू ने बताया कि वे 6 एकड़ जमीन पर खेती कार्य करते हैं। सरकार की योजनाओं के तहत मिली सुविधाओं ने उनकी खेती को एक नई दिशा दी। धान बेचने के बाद प्राप्त राशि से वे न केवल अपनी खेती को और बेहतर बनाने का मन बना रहे हैं, बल्कि घर की अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी इस राशि का सही उपयोग करेंगे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में महासमुंद के ऋतिक पहरिया ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्... प्रधानमंत्री आवास योजना से विनोद बिहारी का अधूरा सपना हुआ साकार आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 3,69,100 रुपए की अवैध महुआ शराब एवं सामग्री बरामद की कलेक्टर श्री लंगेह के मार्गदर्शन में अब तक 2.42 करोड़ रुपए की 10,552 क्विंटल धान जप्त वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम के थीम पर 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस महासमुंद के एटीएल छात्रों की राज्य स्तरीय उपलब्धि, शिक्षा सचिव ने की सराहना महासमुंद जिला पंचायत में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आरटीई के तहत पात्र बच्चों को प्रवेश न देने पर निजी स्कूलों की होगी मान्यता रद्द - कलेक्टर लंगेह समारोह की सभी तैयारी गरिमामय पूर्ण तरीके से करें : कलेक्टर श्री लंगेह उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों क... बैतारी में 334 क्विंटल व सांकरा में 70 पैकेट अवैध धान जप्त