महासमुन्द

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का भरपूर लाभ उठाकर किसानों ने आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में बढ़ाया कदम

 

महासमुंद राज्य सरकार द्वारा उन्नत कृषि योजना के तहत समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी ने जिले के किसानों के चेहरे में खुशी और आत्मविश्वास जगाई है। सरकार द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। किसानों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है। साथ ही किसानों को और अधिक सुविधा मुहैय्या कराने समितियों में ही माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है। जिससे किसान अपने धान विक्रय की राशि का आहरण बिना परेशान हुए आसानी से कर सके। किसानों ने इस बार राज्य शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा उठाते हुए अपनी लगन और परिश्रम से न केवल अच्छी फसल उगाई, बल्कि सरकारी समर्थन का भरपूर लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

धान खरीदी केंद्र में इस बार किसानों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का एक सकारात्मक उदाहरण देखने को मिल रहा है। बरोंडा बाजार धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने आए ग्राम चिंगरौद के किसान धनीराम और प्रवीण साहू ने कहा कि सरकार की खरीदी नीति और केंद्र की सुविधाओं ने हमें सही मूल्य और समय पर भुगतान दिलाने में मदद की है। धनीराम और प्रवीण सहित अन्य किसानों ने कहा, “खेती अब फायदे का सौदा बन रही है। उन्होंने इस बेहतर सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कृषक श्री धनीराम ने बताया कि वे 10 एकड़ जमीन पर पारंपरिक खेती में आधुनिक तकनीकों को अपनाकर इस बार अपनी धान की पैदावार में अच्छी वृद्धि की। उन्होंने उन्नत किस्म के बीजों और जैविक खाद का उपयोग किया है। इस बार धान की राशि से वे धान की उपज बढ़ाने के लिए आधुनिक खेती करने पर जोर दिया तथा घर की अन्य जरूरतों को पूरा करेंगे। इसी तरह कृषक प्रवीण साहू ने बताया कि वे 6 एकड़ जमीन पर खेती कार्य करते हैं। सरकार की योजनाओं के तहत मिली सुविधाओं ने उनकी खेती को एक नई दिशा दी। धान बेचने के बाद प्राप्त राशि से वे न केवल अपनी खेती को और बेहतर बनाने का मन बना रहे हैं, बल्कि घर की अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी इस राशि का सही उपयोग करेंगे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
आईटीआई कोर्स के लिए 23 जुलाई तक होगा ऑनलाइन पंजीयन ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान