महासमुन्द

क्रेडा द्वारा ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर कृषको में जागरूकता हेतु अर्द्धदिवसीय कार्यशाला आयोजित

 

महासमुंद छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) एवं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिऐंसी, (बी.ई.ई.) भारत सरकार द्वारा किसानों में ऊर्जा एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर में आज अर्द्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्री एस.के. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर, महासमुंद द्वारा ’’छत्तीसगढ़ महतारी’’ के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर आधारित था।

जागरूकता कार्यक्रम में श्री एस.के. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र महासमुंद द्वारा कृषकों को कृषि क्षेत्र में जल की सदुपयोग, ऊर्जा और जल संरक्षण की वर्तमान स्थिति और भविष्य की सम्भावनाएं, संसाधनों के कुशल उपयोग के लिये सर्वोत्तम कृषि अध्ययन अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिये जल संरक्षण और पानी का कुशल उपयोग, प्रमाणित फाइव स्टार रेटेड पंपों के चयन, स्थापना, पंपों के कुशल संचालन, मरम्मत और रखरखाव के लिये दिशानिर्देश प्रमाणित स्टार रेटेड पम्प के लाभ एवं कृषि कार्यो में बिजली की बचत विषयों पर वक्ताओं द्वारा कृषकों को दिशा निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में श्री भीमराव घोड़ेसवार, सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी, कृषि विभाग, श्री रविश केसरी, वैज्ञानिक (वाटर एण्ड स्वाईल इंजी.), श्री गणेश प्रसाद साहू़, सहायक अभियंता, क्रेडा महासमुंद, श्री राहुल मानिकपुरी उप अभियंता, क्रेडा जिला कार्यालय महासमुंद उपस्थित थे

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाए सारंगढ़ विधायक पति पर षडयंत्र पूर्वक एफ आई आर सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस घेरेगी कलेक्ट्रेट जालसाजी व धोखाधड़ी कर शासकीय भूमि की बिक्री करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष की जमानत अर्जी निरस्त ग्राम गढफुलझर में माता विंध्यवासिनी मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि आवास मित्र भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन सूची जारी, 11 दिसम्बर तक कर सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु 11 दिसम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित महासमुंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 और 11 को रायगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं लैब टेक्निशियन का कौशल परीक्षा परिणाम जारी बिजली के खंबे में चढ़ रहे बिजली कर्मी को लगा झटका,मौके पर हुई मौत बाढ़-बचाव परिदृश्य पर संयुक्त मॉकड्रिल 6 दिसम्बर को