महासमुन्द

क्रेडा द्वारा ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर कृषको में जागरूकता हेतु अर्द्धदिवसीय कार्यशाला आयोजित

 

महासमुंद छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) एवं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिऐंसी, (बी.ई.ई.) भारत सरकार द्वारा किसानों में ऊर्जा एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर में आज अर्द्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्री एस.के. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर, महासमुंद द्वारा ’’छत्तीसगढ़ महतारी’’ के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर आधारित था।

जागरूकता कार्यक्रम में श्री एस.के. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र महासमुंद द्वारा कृषकों को कृषि क्षेत्र में जल की सदुपयोग, ऊर्जा और जल संरक्षण की वर्तमान स्थिति और भविष्य की सम्भावनाएं, संसाधनों के कुशल उपयोग के लिये सर्वोत्तम कृषि अध्ययन अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिये जल संरक्षण और पानी का कुशल उपयोग, प्रमाणित फाइव स्टार रेटेड पंपों के चयन, स्थापना, पंपों के कुशल संचालन, मरम्मत और रखरखाव के लिये दिशानिर्देश प्रमाणित स्टार रेटेड पम्प के लाभ एवं कृषि कार्यो में बिजली की बचत विषयों पर वक्ताओं द्वारा कृषकों को दिशा निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में श्री भीमराव घोड़ेसवार, सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी, कृषि विभाग, श्री रविश केसरी, वैज्ञानिक (वाटर एण्ड स्वाईल इंजी.), श्री गणेश प्रसाद साहू़, सहायक अभियंता, क्रेडा महासमुंद, श्री राहुल मानिकपुरी उप अभियंता, क्रेडा जिला कार्यालय महासमुंद उपस्थित थे

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: इस दिन से लागू हो सकती है आचार संहिता, एक साथ कराए जा सकत... पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 31 जनवरी तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण कि अंतिम अवसर 31 दिसंबर तक पंचायत के नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षा सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर लंगेह की मौजूदगी में आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण बसना तहसील स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था का मुख्य स्तंभ आधुनिक जन सेवाओं और जनहित कार्यों में तत्पर खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल का महासमुंद दौरा कार्यक्रम कलेक्टर के निर्देश पर सरायपाली में अवैध धान संग्रहण पर बड़ी कार्रवाई 1035 बोरा धान जब्त ग्राम कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस विधायक ने कहा वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना सहित किए अहम कार्य