महासमुन्द

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में महासमुंद के ऋतिक पहरिया ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 

राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले ने 4 पदक प्राप्त किया

चित्रकला में प्रथम, तात्कालिक भाषण में द्वितीय, लोकगीत एकल में द्वितीय एवं साइंस मेला एकल में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ

महासमुंद खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक संचालनालय खेल विभाग परिसर रायपुर में आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक धरसीवा श्री अनुज शर्मा, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर एवं अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में शामिल होने एवं पदक जीतने पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के प्रतिभागी लोकनृत्य, लोक गीत, चित्रकला, विज्ञान मेला, कहानी लेखन, कविता गायन, तात्कालिक भाषण, रॉक बैंड प्रतियोगिता में शामिल हुए। राज्य युवा महोत्सव में महासमुंद जिले से शामिल हुए प्रतिभागियों में लोकनृत्य प्रतियोगिता में अजय मिर्चें एवं साथी, मुड़ियाडीह महासमुंद, लोकगीत प्रतियोगिता में द्रोपति साहू, दिनेश साहू एवं साथी भोरिंग, महासमुंद, कहानी लेखन प्रतियोगिता में हेमा साहू लाफिनखुर्द एवं गुलशन साव सिरको बसना, चित्रकला प्रतियोगिता में रितिक पहरिया महासमुंद एवं सुष्मिता प्रधान बसना, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद एवं गरिमा कन्नौजे पिथौरा, कविता गायन प्रतियोगिता में सिंधु जगत सरायपाली एवं गुलशन साव सिरको, विज्ञान मेला प्रतियोगिता में रोशनी एवं साथी पिथौरा एवं रुद्राक्ष शुक्ला पिथौरा, रॉक बैंड प्रतियोगिता में जावेद कुरैशी एवं साथी महासमुंद शामिल हुए।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रतिभागियों ने 4 पदक जीतने में सफल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में ऋतिक पहरिया महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता एकल में द्रोपति साहू, दिनेश साहू, भूपेश साहू, टेमेंद्र साहू, खिलेश साहू भोरिंग महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भैरव प्रसाद पाल महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मेला प्रतियोगिता सामूहिक में रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल, अंशिका प्रधान पिथौरा महासमुंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य युवा महोत्सव जिले के दल में नोडल अधिकारी एवन कुमार साहू प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, सहायक नोडल अधिकारी योगराज चौहान, योगेश प्रधान व्याख्याता सेजेश बसना, रमाकांत रघुवंशी शिक्षक, राम दर्शन पब्लिक स्कूल पिथौरा, गौरव चंद्राकर एवं सीमा चंद्राकर शिक्षक संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा शामिल रहे। जिले के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में भागीदारी करने एवं पदक जीतने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं युवा महोत्सव से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
लापरवाही की खुली पोल  सरायपाली में मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच में बड़ा खुलासा ह... आईटीआई कोर्स के लिए 23 जुलाई तक होगा ऑनलाइन पंजीयन ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प