निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण कि अंतिम अवसर 31 दिसंबर तक
महासमुन्द छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पंजीयन नवीनीकरण का अंतिम अवसर प्रदान किया है। ऐसे श्रमिक, जिनके पंजीयन की वैधता 1 वर्ष या उससे अधिक समय पूर्व समाप्त हो चुकी है और जिन्होंने अभी तक पंजीयन नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 31 दिसंबर 2024 तक नवीनीकरण करा सकते हैं। पंजीयन नवीनीकरण के लिए श्रमिक “श्रमेव जयते“ मोबाइल ऐप, मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्र, विभागीय वेबसाइट या च्वाइस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह अंतिम तिथि के बाद अनवीनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत मान लिया जाएगा।
मंडल ने निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराएं, जिससे उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। श्रमिक किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 0771-3505050 पर संपर्क कर सकते हैं