महासमुन्द
बाढ़-बचाव परिदृश्य पर संयुक्त मॉकड्रिल 6 दिसम्बर को
महासमुंद जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचनबल (एनडीआरएफ) की 20-25 बल एक टीम और राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में बाढ़-बचाव परिदृश्य पर संयुक्त मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है। मॉकड्रिल शुक्रवार 6 दिसम्बर को शहीद वीरनारायण सिंह कोडार जलाशय में प्रातः 10 बजे से आयोजित है। सभी विभाग प्रमुखों को विभाग के दायित्वों एवं सुविधाओं के साथ मॉकड्रिल में शामिल होने का निर्देशित किया गया है।