महासमुन्द

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम में दिव्यांग ललिता और सविता को मिली इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर फॉर्चुन फाउंडेशन नेत्रहीन विद्यालय बागबाहरा के विद्यार्थियों द्वारा योगाभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई प्रस्तुति

 

महासमुंद अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में साईंस कॉलेज मैदान में मंत्री, समाज कल्याण विभाग और अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासमुंद जिले के सभी जनपदों और नगरीय निकायों के साथ-साथ स्वैच्छिक संस्थाओं के 262 दिव्यांगजन ने सहभागिता की। फॉर्चुन फाउंडेशन नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय, करमापटपर, बागबाहरा के विद्यार्थियों ने योगाभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति दी, जिसने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में दो दिव्यांगजनों, ललिता बहेरा (वार्ड 02, सरायपाली) और सविता निषाद (नगरीय निकाय महासमुंद), को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर प्रदान की गई। कार्यक्रम में समाज शिक्षा संगठन, जनपद पंचायत, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, और स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समुदाय में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने समान अवसर/अधिकार प्रदान कराने, सामाजिक सम्मान की स्थापना, उनके अधिकारों एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित कराने तथा इनके सामर्थ्य से परिचित कराने प्रतिवर्ष 03 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाता है

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
मतगणना हेतु समस्त मतगणना दलों को दिया गया प्रशिक्षण महाकुंभ भगदड़: 30 की मौत, न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की मदद नगर पंचायत सरसीवा और पवनी के प्रशासक बने तहसीलदार शासकीय और अर्द्धशासकीय विश्राम गृहों में राजनीतिक प्रचार प्रसार प्रतिबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सभी अवकाश पर लगाया प्रतिबंध मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे लगभग 133 करोड़ रुपए की लागत से जिले के कार्यों का भूमिपूजन और लोका... सक्षम शनिवार की थीम पर दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी बनाने हेतु शिविर आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में महासमुंद के ऋतिक पहरिया ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्... प्रधानमंत्री आवास योजना से विनोद बिहारी का अधूरा सपना हुआ साकार आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 3,69,100 रुपए की अवैध महुआ शराब एवं सामग्री बरामद की