महासमुन्द

वर्ष 2024 की चतुर्थ एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को

 

महासमुंद राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार 14 दिसंबर 2024 को सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा के द्वारा जानकारी दी गयी कि यह वर्ष 2024 की चतुर्थ एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत है। न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशली कदम है। जिस हेतु जिला न्यायालय महासमुंद के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्री लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों तथा पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व, बैंक, विद्युत विभाग दूरसंचार विभाग नगर पालिका परिषद में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री लिटिगेशन प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किए जाएगें। जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों के प्रकरण लोक अदालत खण्ड पीठ में निराकृत किये जाएंगें। इस तरह पक्षकार अपने न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कर सकते हैं

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में महासमुंद के ऋतिक पहरिया ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्... प्रधानमंत्री आवास योजना से विनोद बिहारी का अधूरा सपना हुआ साकार आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 3,69,100 रुपए की अवैध महुआ शराब एवं सामग्री बरामद की कलेक्टर श्री लंगेह के मार्गदर्शन में अब तक 2.42 करोड़ रुपए की 10,552 क्विंटल धान जप्त वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम के थीम पर 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस महासमुंद के एटीएल छात्रों की राज्य स्तरीय उपलब्धि, शिक्षा सचिव ने की सराहना महासमुंद जिला पंचायत में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आरटीई के तहत पात्र बच्चों को प्रवेश न देने पर निजी स्कूलों की होगी मान्यता रद्द - कलेक्टर लंगेह समारोह की सभी तैयारी गरिमामय पूर्ण तरीके से करें : कलेक्टर श्री लंगेह उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों क... बैतारी में 334 क्विंटल व सांकरा में 70 पैकेट अवैध धान जप्त