महासमुन्द

कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को शत प्रतिशत पंजीयन के दिए निर्देश

 

महासमुंद, किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार ने एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन और फसल रकबे में संशोधन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब किसान 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यह निर्णय जिलों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर लिया गया है, जिसमें बताया गया था कि कई किसानों का पंजीयन अधूरा रह गया है। ज्ञात है कि राजस्व ग्रामों में वनाधिकार पट्टा, वनग्राम, असर्वेक्षित ग्रामों, डुबान क्षेत्रों, और संस्थागत, रेगहा, बटाईदार एवं लीज किसानों का कैरीफॉरवर्ड पंजीयन हेतु 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक अतिरिक्त समय दिया गया था। समय समाप्ति के पश्चात ऐसे किसानों के हित में पुनः तिथि में वृद्धि की गई है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के ऐसे किसानों को शत प्रतिशत पंजीयन कराने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदारों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा तिथि में वृद्धि की गई है इसका पूरा लाभ संबंधित किसानों को प्राप्त होना सुनिश्चित करें।

वन एवं जलवायु परिवर्तन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खाद्य, सहकारिता और कृषि विभागों के संयुक्त प्रयास से यह निर्णय लिया गया है। यह समय सीमा विशेष रूप से राजस्व ग्रामों में वनाधिकार पट्टा, वनग्राम, असर्वेक्षित ग्रामों, डुबान क्षेत्रों, और संस्थागत, रेगहा, बटाईदार एवं लीज किसानों के लिए लागू होगी। पहले पंजीयन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2024 तक पूरी होनी थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 19 से 25 नवंबर 2024 तक किया गया था। लेकिन जिलाधिकारियों की मांग पर किसानों को और अधिक समय देने का निर्णय लिया गया

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
लापरवाही की खुली पोल  सरायपाली में मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच में बड़ा खुलासा ह... आईटीआई कोर्स के लिए 23 जुलाई तक होगा ऑनलाइन पंजीयन ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प