महासमुन्द

डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाए

 

महासमुन्द: छ ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन जिला इकाई महासमुन्द, भारतीय बौद्ध महासभा, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक कल्याण संघ, सर्व अजा समाज, समता सैनिक दल, एस सी एस टी संगठन, जिला एडोवोकेट प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिसम्बर को भारत के संविधान के शिल्प कार भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नगर के मध्य स्थित डॉ अम्बेडर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात उपस्थित नागरिकों के बीच डॉ अम्बेडकर जी द्वारा किये गए राजनीतिक व सामाजिक उत्थान व समाज सुधार में योगदान को याद किया गया। उनके जीवन विषम परिस्थितियों से भरा रहा उन सभी को लड़ते हुए देश के लिये अमूल्य व साहसिक कार्यो में से सबसे चुनौती पूर्ण कार्य विशाल भारत के लिये संविधान का लिखित मसौदा तैयार करना जिसमे प्रत्येक वर्ग समूह को न्यायोचित स्थान देना जिसे उन्होंने अपने सूझ बूझ के साथ अथक प्रयास से अपने सहयोगी समिति के सदस्यों के साथ भारतीय संविधान को तैयार कर भारतीय जनमन को अधिकार व कर्तव्यों का समन्वय के साथ देश की प्रगति के लिये विभिन योजनाओं की भी संसद में रख कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर हम सब के लिये मार्ग प्रशस्त कर आज के दिन बुद्ध में समाहित होकर महानिर्वाण को प्राप्त हुये। अंत में सभी मौन धारण कर पुष्पांजली के महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। संध्या बौद्ध बिहार में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर अजाक्स जिला संघ की ओर से श्रीमती एस चन्दसेन जिला संरक्षक, के आर सागर प्रांताध्यक्ष अपाक्स, प्रोफेसर जे पी खटकर, अनिल ढीढी जिला उपाध्यक्ष, तुलेन्द्र सागर जिला सचिव, बी पी मेश्राम जिला मीडिया प्रभारी, एम एल ध्रुव जिला संगठन एवं भारतीय बौद्ध महासभा जिला महासमुंद के जिला अध्यक्ष शंकर नंदेश्वर, संरक्षक संजय वासनिक, पी जी बंसोड सह सचिव, रतन कामडे अंशु बंसोड़, देवेंद्र मेश्राम, मनीषा, भालेराव, जय घोडेश्वर, राजेश गजभिये, टोमन सिंह कागजी ब्लाक अध्यक्ष, अरविंद प्रहरे, खोशील जेन्ड्रे ब्लाक अध्यक्ष, सत्यप्रकाश साय, राजेश रात्रे, हर्ष प्रताप मन्नाडे, नीलकमल ध्रुव, नरेन्द्र ढ़ीढ़ी, कन्हैया लाल धृतलहरे, देव खूंटे सभी ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दिए । कार्यक्रम का संचालन बी पी मेश्राम जिला मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। उक्त विज्ञप्ति तुलेन्द्र सागर, जिला सचिव अजाक्स जिला संघ महासमुन्द द्वारा दिया गया।

भवदीय

तुलेन्द्र सागर

जिला सचिव

छ ग अजाक्स जिला संघ महासमुन्द

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
आईटीआई कोर्स के लिए 23 जुलाई तक होगा ऑनलाइन पंजीयन ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान