महासमुन्द

182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 18,830 किसानों से 91279.04 टन धान खरीदा गया

 

महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में अवैध धान की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई तेज कर दी है। कलेक्टर श्री लंगेह ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि अवैध धान का परिवहन व भण्डारण करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में संबंधित वाहन, धान और तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, धान के अवैध कारोबार में शामिल व्यापारियों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। निर्देशानुसार बिना उचित दस्तावेजों और अनुमति के धान परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और ऐसे परिवहन को तुरंत जब्त किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 नवम्बर को अवैध धान भण्डारण एवं रबी फसल धान का विक्रय करने वाले 4 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 331 बोरा (132.40 क्विंटल) धान जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनसुली के श्री महेश कुमार यादव से 30 बोरा, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लिमदरहा के श्री धनीराम नायक से 61 बोरा तथा बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम आमापाली के श्री आनंद साव से 90 बोरा, ग्राम पुरुषोत्तमपुर के श्रीमती हिरामोती बरिहा से 150 बोरी धान जप्त किया गया।

54 प्रकरण में 5 हजार से अधिक क्विंटल धान जप्त

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राजस्व, मंडी, खाद्य विभाग द्वारा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध 9 नवम्बर से कार्रवाई की जा रही है। 26 नवम्बर तक कुल 54 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई हैं। जिसमें एक प्रकरण अंतर्राज्यीय तथा 53 प्रकरण राज्यीय है। कार्रवाई में 12779 बोरा धान (5098.6 क्विंटल) जप्त किया गया है। इस दौरान अवैध धान परिवहन में संलिप्त 04 वाहनों को भी जप्त किया गया है।

अब तक 91279.04 टन धान खरीदा गया

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान तेजी से चल रहा है। नोडल अधिकारी श्री आशीष शर्मा ने बताया कि 26 नवंबर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 18,830 किसानों से 91279.04 टन धान खरीदा गया, जिसमें 19496.00 करोड़ रुपये की राशि किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में 84 लाख 12 हजार से अधिक बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 58 लाख 84 हजार 758 नया बारदाना है। एक लाख 22 हजार 124 बारदाना मिलर से प्राप्त, 13 लाख 69 हजार 846 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से एक लाख 22 हजार 249 बारदाना प्राप्त हुआ है। 24 लाख 78 हजार 482 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 59 लाख 33 हजार 756 बारदाना शेष है

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: इस दिन से लागू हो सकती है आचार संहिता, एक साथ कराए जा सकत... पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 31 जनवरी तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण कि अंतिम अवसर 31 दिसंबर तक पंचायत के नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षा सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर लंगेह की मौजूदगी में आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण बसना तहसील स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था का मुख्य स्तंभ आधुनिक जन सेवाओं और जनहित कार्यों में तत्पर खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल का महासमुंद दौरा कार्यक्रम कलेक्टर के निर्देश पर सरायपाली में अवैध धान संग्रहण पर बड़ी कार्रवाई 1035 बोरा धान जब्त ग्राम कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस विधायक ने कहा वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना सहित किए अहम कार्य