छत्तीसगढ़

सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा करने की मांग को लेकर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ ने 4 दिसंबर से शुरू किया सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण

 

जिला संवाददाता -अनिल यादव की रिपोर्ट

भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ने दिनांक 4 दिसंबर 2024 से सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर दिया है यह यात्रा भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट माननीय चंद्रशेखर आजाद जी के अनुशंसा में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनय रतन सिंह जी के आदेशानुसार निकाला गया है इससे पूर्व सामाजिक न्याया यात्रा प्रथम चरण में निकाली गई थी जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने सतनामी समाज को भरोसा दिलाया था कि सांसद सत्र के दौरान वे छत्तीसगढ़ के सतनामियो कि आवाज सदन में रखेंगे और बलौदा बाजार आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा कराएंगे सांसद सत्र में बात रखने से पूर्व चंद्रशेखर आजाद ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू करवा दिया है वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ से यात्रा शुरू कर दिया है साथ ही sc. st. obc. min. समस्त बहुजन समाज को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपील किया और कहा कि जब तक सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निशर्त रिहा नही किया जाएगा तब तक सड़कों पे संवैधानिक रूप से सामाजिक न्याया यात्रा जारी रहेगा भीम आर्मी ने अपने पत्र में 16 सूत्री मांगों को उल्लिखित किया है जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग धार्मिक अल्पसंख्यक, बहुजन वर्गों कि हितों में तथा पढ़ने लिखने विद्यार्थियों महिलाओं बहन बेटियों किसान जवान निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मजदूरों कि दैनिक मजदूरी बढ़ाने कि मांग से लेकर राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति जी से अपने ज्ञापन तथा पत्र में किया है!

जिसके प्रथम चरण में दिनांक 04/12/2024 दिन बुधवार को जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत पामगढ़ विधानसभा से रैली निकलकर पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा दूसरा चरण के दुसरे दिन दिनांक 05/12/2024 दिन गुरुवार को जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विधानसभा अकलतरा के अनुविभागीय अधिकारी महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया यथाशीघ्र न्याय यात्रा आगे बढ़ते हुए जिला जांजगीर चांपा पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया!

इस यात्रा में समाज के संत समेत भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के सभी प्रदेश पदाधिकारी कार्यकर्ता जिला/ब्लॉक/ग्रामीण स्तर के पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण सदस्यगण साथ में आसपास के सैकड़ों सामाजिक ग्रामीण उपस्थित रहे तथा सतनामी समाज व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये न्याय यात्रा मान सम्मान स्वाभिमान के लिए निकाला गया है सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निशर्त रिहा कराने के लिए सड़क से संसद तक आवाज पूरे देश में गूंजेगा!

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन