राज्य सेवा में चयनित सफल लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया, बड़े साजापाली की बेटी नंदिनी साहू हुई सम्मानित

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 में चयनित टाप 10 के सफल उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। नवा रायपुर मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने क गौरव सभी सफल लोगो को मिला
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को बेहतर प्रदर्शित हेतु भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा प्रणाली के द्वारा योग्य उम्मीदवारों की चयन की तथा सभी सफल टॉप 10 के लोगों का अनुभव साझा करने को कहा गया पूरी लगन के साथ जनता की सेवा करने की अपील की गई
इसी कड़ी में महासमुंद जिले के उप जिलाधीश के पद पर चयनित बड़े सजा पाली गांव की बेटी नंदिनी साहू को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ
नंदनी साहू के इस सफलता पर बड़े साजापाली पाली के राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं प्रदेश भा. ज.पा. उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया , साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राम साहू, समिति अध्यक्ष श्री राजेंद्र कोसरिया , सरपंच श्रीमती नंदनी पंकज साहू,जनपद सदस्य ताराचंद साहू, गांव के बड़े सिदार धर्मेंद्र सिंह सिदार, प्राचार्य यू. एस.पटेल सहित समस्त शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दिया