छत्तीसगढ़

भाषाओं के माध्यम से एकता- भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन

 

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में माध्यमिक शाला सरायपाली विकासखंड तमनार में चार दिसंबर 2024 को भाषाओं के माध्यम से एकता सूत्र के आधार पर भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया l

 उत्सव राज्य के सभी स्कूलों में दिनांक 4 दिसंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाना है ,इसके अंतर्गत बच्चों के घर की भाषा में सीखने एवं बहु भाषा शिक्षण पर जोर दिया जाएगा l

भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक स्तर में वृद्धि की जाएगीl

इसके अंतर्गत आज प्रथम दिवस के अंतर्गत समुदाय की उपस्थिति में दीवार भित्ति पत्रिका की शुरुआत माध्यमिक शाला सरायपाली के बच्चों द्वारा की गईl बच्चों के द्वारा प्राकृतिक प्रकृति भ्रमण कर अपने अनुभव को अपने दोस्तों को बताया गया साथ ही साथ प्रकृति में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों की पहचान करते हुए स्थानीय भाषा पर उन पौधों की विवेचना तथा प्रदर्शनी लगाई गईl

इस प्रकार से कार्यक्रम इस प्रकार के कार्यक्रम से जहां बच्चों में भाषाई विकास में वृद्धि के साथ-साथ समुदाय के साथ मिलकर काम करने की भी प्रोत्साहन मिलती हैl

संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री विकास रंजन , प्रधान पाठक श्री विजय कुमार पटेल, शिक्षक श्री राजेश कुमार गुप्ता ,श्रीमती रजनी भारद्वाज सुश्री नंदा इस कार्यक्रम को संपादित

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल