बसना

बिना अनुमति के बोर खनन, बसना SDM के निर्देश पर दो बोरवेल वाहन जब्त

 

महासमुंद: तहसील बसना के ग्राम आमापाली में बिना अनुमति के बोर खुदाई करते हुए दो बोरवेल वाहनों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई बसना एसडीएम श्री मनोज खांडे के निर्देश पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्नाटक से आए बोरवेल वाहन क्रमांक KA 01 MP 1559 और KA 16 B 5276 को कुरचूंडी रोड पर खेत में अवैध रूप से खुदाई करते हुए पकड़ा गया। प्रशासन को इस गुप्त रूप से चल रही खुदाई की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया गया।

प्रशासन की सख्ती के बावजूद जारी है अवैध खुदाई

क्षेत्र में भूजल स्तर गिरने की समस्या को देखते हुए बिना अनुमति बोर खनन पर प्रशासन की सख्त निगरानी बनी हुई है। बावजूद इसके, कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर चोरी-छिपे बोर खुदाई करवा रहे हैं। इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।

बिना अनुमति बोरवेल खुदाई पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसडीएम श्री मनोज खांडे ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति बोर खुदाई करना कानूनन अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध बोर खुदाई की सूचना प्रशासन को दें, ताकि जल स्रोतों का संतुलन बनाए रखा जा सके।

आगे की कार्रवाई जारी

जब्त किए गए वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि इस अवैध खुदाई में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन शासकीय अस्पताल सारंगढ़ में 12 अप्रैल को होगा दिव्यांग मेडिकल कैंप राज्यपाल रमेन डेका ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली