बसना

शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल

 

बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजासेवैय्या में शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी तथा उनकी स्मृति को नमन किया। कार्यक्रम आयोजक समिति द्वारा विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का शाल,श्रीफल,मोरपंख पगड़ी एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह ने स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। गरीबों के लिए किए गए काम से उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है। वे सदैव ही गरीबों के प्रति हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाते रहे हैं।वीर नारायण सिंह जी ने अपने जीवन के सुखों का त्याग कर सदैव आमजनों के हितों की रक्षा हेतु अंग्रेज़ी हुकूमत के अनैतिक शासन के साथ संघर्ष किया।मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण तक बलिदान कर देने वाले सपूत, शहीद वीर नारायण सिंह जी की गाथा युगों-युगों तक सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगी। देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों में वीर नारायण सिंह का नाम आदिवासी समाज में श्रद्धा से लिया जाता है। विधायक ने सभी छत्तीसगढ़वासियों को शहीद वीर नारायण सिंह की तरह गरीबों की सहयोग करने तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि हमेशा से आदिवासी समाज ने छत्तीसगढ़ एवं भारतभूमि की सेवा के लिए अपनी संतान समर्पित करते आ रहें हैं,आज हमारे राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आदिवासी समाज का चमकता हुआ सितारा है। जो निरंतर मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में लगे हुए हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, समाज अध्यक्ष दयाराम बरिहा, मुलचंद बरिहा, चेतन बरिहा, हेमसागर बिंझवार, गजेन्द्र बिंझवार, सुधराम बरिहा, दशरथ बरिहा, कार्तिक राम बिंझवार, सुकालू बरिहा, सुंदरसाय, दासरथी बरिहा, अनुप अग्रवाल, रविन्दर आजमानी, बजरंग अग्रवाल, राजेश गोयल, सुरेन्द्र पाण्डे, पुष्पराज गजेन्द्र, हरिकृष्ण नायक,परसुराम बरिहा आदि मौजूद रहे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन