बसना

शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल

 

बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजासेवैय्या में शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी तथा उनकी स्मृति को नमन किया। कार्यक्रम आयोजक समिति द्वारा विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का शाल,श्रीफल,मोरपंख पगड़ी एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह ने स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। गरीबों के लिए किए गए काम से उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है। वे सदैव ही गरीबों के प्रति हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाते रहे हैं।वीर नारायण सिंह जी ने अपने जीवन के सुखों का त्याग कर सदैव आमजनों के हितों की रक्षा हेतु अंग्रेज़ी हुकूमत के अनैतिक शासन के साथ संघर्ष किया।मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण तक बलिदान कर देने वाले सपूत, शहीद वीर नारायण सिंह जी की गाथा युगों-युगों तक सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगी। देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों में वीर नारायण सिंह का नाम आदिवासी समाज में श्रद्धा से लिया जाता है। विधायक ने सभी छत्तीसगढ़वासियों को शहीद वीर नारायण सिंह की तरह गरीबों की सहयोग करने तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि हमेशा से आदिवासी समाज ने छत्तीसगढ़ एवं भारतभूमि की सेवा के लिए अपनी संतान समर्पित करते आ रहें हैं,आज हमारे राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आदिवासी समाज का चमकता हुआ सितारा है। जो निरंतर मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में लगे हुए हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, समाज अध्यक्ष दयाराम बरिहा, मुलचंद बरिहा, चेतन बरिहा, हेमसागर बिंझवार, गजेन्द्र बिंझवार, सुधराम बरिहा, दशरथ बरिहा, कार्तिक राम बिंझवार, सुकालू बरिहा, सुंदरसाय, दासरथी बरिहा, अनुप अग्रवाल, रविन्दर आजमानी, बजरंग अग्रवाल, राजेश गोयल, सुरेन्द्र पाण्डे, पुष्पराज गजेन्द्र, हरिकृष्ण नायक,परसुराम बरिहा आदि मौजूद रहे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल