महासमुन्द

बैतारी में 334 क्विंटल व सांकरा में 70 पैकेट अवैध धान जप्त

महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज सरायपाली तहसील के ग्राम बैतारी में शुक्रवार को राजस्व और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 चक्का ट्रक से 334 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। सूत्रों के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक के माध्यम से अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने ट्रक को रोका और उसकी जांच की। जांच के दौरान ट्रक में लदे धान के दस्तावेज सही नहीं पाए गए।

तहसीलदार श्री श्रीधर पंडा ने बताया कि ट्रक चालक के पास धान परिवहन के लिए जरूरी वैध परमिट नहीं था। यह कृषि मंडी अधिनियम और राजस्व नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। अवैध परिवहन के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रक और उसमें लदे 334 क्विंटल धान को जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह मामला कृषि मंडी अधिनियम और राजस्व नियमों के उल्लंघन से संबंधित है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

इसी प्रकार से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिथौरा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम कार्रवाई करते हुए ग्राम सांकरा में विनोद कुमार गर्ग के गोदाम 70 पैकेट अवैध धान जब्त किए। जांच की गई, जहां नियमों के खिलाफ धान का भंडारण पाया गया

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन