महासमुन्द

अपर कलेक्टर श्री साहू ने जांच नाका चरौदा एवं धान खरीदी केंद्र परसदा का किया निरीक्षण

 

महासमुंद अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने आज पिथौरा ब्लॉक के धान जांच नाका चरौदा एवं धान खरीदी केंद्र परसदा का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से धान खरीदी प्रक्रिया, नमी परीक्षण, तौल और भंडारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। नमी परीक्षण में पारदर्शिता बनाए रखने और समय पर तौल प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी। धान खरीदी केंद्र परसदा में भंडारण की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि धान को उचित ढंग से सुरक्षित रखा जाए और कोई अनियमितता न हो।

धान जांच नाका चरौदा में उन्होंने आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी पर जोर दिया और नाके पर सुरक्षा व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए टीम को सक्रिय रहने की हिदायत दी। अपर कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि शासन की धान खरीदी नीति को सफलतापूर्वक लागू करना प्रशासन की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री ओंकारेश्वर सिंह, तहसीलदार श्री नितिन ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
ग्राम कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस विधायक ने कहा वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना सहित किए अहम कार्य डॉ.सम्पत अग्रवाल ने हनुमान मंदिर के लिए किया भूमिपूजन ग्राम बनडबरी में गुरु घासीदास जयंती समारोह सम्पन्न, डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों पर एफआईआर करने के निर्देश अवैध शराब बिक्री और प्लाटिंग पर सख्त ... श्रम विभाग द्वारा 7152 पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 07 करोड़ 60 लाख से अधिक रुपए से कि... अब तक 94174 किसानों से 519033.28 टन धान खरीदा गया धान खरीदी केंद्रों में खरीदी सुचारू रूप से जारी 40 श्रमिकों का नवीन पंजीयन तथा 25 श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण किया गया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से टिकेश्वर पटेल ने अपने गांव में तेजस्वी मोबाइल शॉप की शुर... किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत इच्छुक हितग्राहियों से भरवाए गए फॉर्म