40 श्रमिकों का नवीन पंजीयन तथा 25 श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण किया गया

महासमुंद, सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत नवरंगपुर और बागबाहरा में श्रमिकों के लिए पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रम विभाग के तत्वावधान में किया गया। शिविर में कुल 40 श्रमिकों का नया पंजीयन और 25 श्रमिकों के पंजीयन का नवीनीकरण किया गया।
ग्राम पंचायत नवरंगपुर में आयोजित शिविर में 20 श्रमिकों का नया पंजीयन हुआ और 22 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया। वहीं, बागबाहरा में आयोजित शिविर में 20 श्रमिकों का नया पंजीयन और 3 श्रमिकों के पंजीयन का नवीनीकरण किया गया। शिविर में श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित श्रम योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने उपस्थित श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समय पर पंजीयन और नवीनीकरण कराने का आह्वान किया। श्रमिकों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं के प्रति जागरूकता दिखाई