महासमुन्द

गुरु घासीदास जयंती पर 18 दिसंबर को बागबाहरा मनबाय में आयोजित होगा अस्पृश्यता निवारणार्थ एवं सद्भावना शिविर

 

महासमुंद आगामी 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मनबाय ग्राम पंचायत सोनापुटी में ’’“अस्पृश्यता निवरणार्थ एवं प्रचार-प्रसार सद्भावना शिविर“ का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों के कल्याण एवं उनके प्रति अस्पृश्यता के कलंक को मिटाना है।

इस कार्यक्रम में ’’निबंध और भाषण प्रतियोगिता’’ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें उच्च विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। निबंध का विषय “अस्पृश्यता उन्मूलन हेतु संवैधानिक प्रावधान एवं उनका व्यावहारिक जीवन में प्रभाव“ और भाषण का विषय “अस्पृश्यता समाज के लिए कलंक है“ रखा गया है। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और सामग्री के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि द्वारा शिविर का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे किया जाएगा, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों पंथी नृत्य, सुवा नृत्य, और रावत नाचा का प्रदर्शन होगा। प्रातः 11 से 12 बजे तक छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 12 से 01 बजे अस्पृश्यता निवारण और सामाजिक सद्भावना पर चर्चा, दोपहर 01 से 02 बजे सहभोज का आयोजन, जहां समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ भोजन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 03 बजे से 03ः30 बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। दोपहर 03ः30 से 04ः30 बजे तक पंचायत और समाज सेवा विभाग द्वारा गीत, संगीत और नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात भाषण और निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार तथां समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन में ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने ’’अस्पृश्यता उन्मूलन, शिक्षा, चिकित्सा, और सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान’’ दिया है। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सद्भावना और समानता का संदेश दिया जाएगा, ताकि समाज में भेदभाव और असमानता को समाप्त किया जा सके

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सरायपाली थाना परिसर में होली, ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न बिना अनुमति के बोर खनन, बसना SDM के निर्देश पर दो बोरवेल वाहन जब्त स्काउट रोवर्स रेंजर्स ने चलाया फैलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अभियान दवा खाकर खत्म कर सकते हैं हाथीपांव और कृमि रोग सारंगढ़ में 8 मार्च और बरमकेला में 12 मार्च को होगा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव सरिया और पवनी में 6 मार्च को होगा सम्मेलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन  कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को शिविर का लाभ उठाने की अपील विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से 52 करोड़ रूपये की लागत के एनीकट और सिंचाई परियोजनाओं को मिली स्वीकृ... गति“ नहीं “दुर्गति“ का दिशाहीन बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं : विधायक चातुर... राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु संशोधित मेरिट सूची जारी