महासमुन्द

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का आरोप में ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

 

महासमुंद जिला पंचायत महासमुंद ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अनियमितता के आरोप में ग्राम पंचायत माटीदरहा के सचिव श्री सत्यानंद बांक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पिथौरा द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है, जिसमें सचिव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

जांच प्रतिवेदन के अनुसार, ग्राम पंचायत उतेकेल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राही के स्थान पर अपात्र हितग्राही श्रीमती प्रेमशिला बांक को लाभ दिलाने के लिए ग्राम सभा से अनुचित रूप से अनुमोदन कराया गया। श्रीमती प्रेमशिला, जो वर्ष 2019-20 से ग्राम नरसिंगपुर में निवासरत हैं और वहाँ की मतदाता सूची में दर्ज हैं, को गलत तरीके से ग्राम पंचायत उतेकेल में पात्र हितग्राही घोषित किया गया। इस मामले में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव श्री सत्यानंद बांक को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। उनके कार्य को पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और वित्तीय अनियमितता माना गया है, जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के उल्लंघन के अंतर्गत आता है।निलंबन आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में श्री बांक का मुख्यालय जिला पंचायत महासमुंद रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी जाएगी। जिला पंचायत ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाए सारंगढ़ विधायक पति पर षडयंत्र पूर्वक एफ आई आर सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस घेरेगी कलेक्ट्रेट जालसाजी व धोखाधड़ी कर शासकीय भूमि की बिक्री करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष की जमानत अर्जी निरस्त ग्राम गढफुलझर में माता विंध्यवासिनी मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि आवास मित्र भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन सूची जारी, 11 दिसम्बर तक कर सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु 11 दिसम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित महासमुंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 और 11 को रायगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं लैब टेक्निशियन का कौशल परीक्षा परिणाम जारी बिजली के खंबे में चढ़ रहे बिजली कर्मी को लगा झटका,मौके पर हुई मौत बाढ़-बचाव परिदृश्य पर संयुक्त मॉकड्रिल 6 दिसम्बर को