महासमुन्द

सांसद श्रीमती चौधरी ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुनगासेर का किया शुभारम्भ नवीन बैंक खुलने से किसानों में खुशी की लहर

 

 महासमुंद जिले के विकासखंड बागबाहरा के ग्राम मुनगासेर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायुपर की 72वीं शाखा मुनगासेर का रविवार को सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं विशेष अतिथियों ने फीता काटकर एवं तिजोरी का पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अल्का चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मिता चंद्राकर, बैंक की सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास, जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण मौजूद थे।

बैंक के शुभारम्भ अवसर पर सांसद एवं मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि अब क्षेत्र के किसानों को अपनी बैंक संबंधी काम व धान का भुगतान प्राप्त करने कोमाखान जाना नहीं पड़ेगा। आप लोगों की परेशानियों को देखते हुए राज्य शासन ने यहां बैंक की शाखा प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार गांव के विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि आज यहां शाखा का शुभारंभ हुआ है। इसी माह में सिरपुर एवं गढ़फुलझर में भी खुलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन किसानों के अलावा युवाओं, महिलाओं के विकास के लिए भी संकल्पित है। सांसद श्रीमती चौधरी ने बताया कि सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के तेलांगना प्रवास के कारण यहां शामिल नहीं हो पाए। लेकिन उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने भवन के सामने शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की है।

महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की समस्या को समझते हुए यहां बैंक शाखा प्रारंभ की है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के सुशासन में सारे वायदे पूरे हो रहे है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ प्रदेश विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अल्का चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मिता चंद्राकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

बैंक सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास ने बताया कि इस ब्रांच में पांच समितियां, 12 ग्राम पंचायतें एवं 45 ग्राम शामिल है, जिनका 700 बचत खाता संचालित है। उन्होंने बताया कि स्थानीय ब्रांच से किसानों को ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी बैंकिंग सुविधा मुहैया होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रीतम दीवान, श्री नरेश चंद्राकर, श्री हितेश चंद्राकर उपस्थित थे

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल