महासमुन्द

अरंड ग्राम पंचायत में विकसित और सशक्त पंचायत निर्माण हेतु बैठक संपन्न

महासमुंद: बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरंड में “ग्राम पंचायत प्लानिंग एन्ड फैसिलिटेशन टीम“ (जीपीपीएफटी) के माध्यम से पंचायत को सशक्त और विकसित बनाने के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की.

बैठक का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमिटी (एसएमसी) और बिल्डिंग ऐज़ लर्निंग ऐड (बाला) जैसे शिक्षण उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर चर्चा करना था। इस दिशा में गांव के विकास के लिए एक समर्पित टीम गठित कर विभिन्न गतिविधियां संचालित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ग्राम पंचायत की सरपंच, श्रीमती पार्वती तांडे ने कहा, “बच्चों का विकास ही गांव का विकास है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंचायत राज संस्थान (पीआरआई), स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, युवा और स्थानीय नेतृत्व मिलकर काम करेंगे। प्राथमिक शाला की हेडमास्टर श्रीमती निशा विकास चंदेल ने स्कूल मैनेजमेंट कमिटी और बाला लर्निंग टूल्स के क्रियान्वयन में पंचायत के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

पिरामल फाउंडेशन की एस्पिरेशनल भारत कोलेब टीम ने बैठक में सशक्त पंचायत और सतत विकास के लिए एलएसडीजी के 9 थीमों पर विस्तार से चर्चा की। पंचायत ने “बाल हितैषी गांव“ और “स्वच्छ एवं हरित गांव“ बनाने का संकल्प लिया। बैठक में ग्राम पंचायत के सभी पंच, हेडमास्टर और पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर ऋचा और सुरेंद्र, डिस्ट्रिक्ट लीड महेंद्र आर्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल