महासमुन्द

धान उपार्जन केंद्र बिरकोनी और बेलसोड़ा का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

महासमुंद ,,अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने आज धान उपार्जन केंद्र बिरकोनी और बेलसोंडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु केंद्र प्रभारी और समिति सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, खाद्य निरीक्षक, राजस्व मंडी अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा और उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने धान की तौल प्रक्रिया, गुणवत्ता जांच, और रिकॉर्डिंग की जांच की तथा यह सुनिश्चित किया कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए।

इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, जैसे बोरियों की संख्या, वजन मापदंड, और परिवहन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी किसान बिना किसी कठिनाई के अपनी उपज बेच सकें।

इसी कड़ी में आज डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मिषा कोसले ने बेलसोंडा, बम्हनी और बरोंडाबाजार के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्रीमती कोसले ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने और किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया गया

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सरायपाली थाना परिसर में होली, ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न बिना अनुमति के बोर खनन, बसना SDM के निर्देश पर दो बोरवेल वाहन जब्त स्काउट रोवर्स रेंजर्स ने चलाया फैलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अभियान दवा खाकर खत्म कर सकते हैं हाथीपांव और कृमि रोग सारंगढ़ में 8 मार्च और बरमकेला में 12 मार्च को होगा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव सरिया और पवनी में 6 मार्च को होगा सम्मेलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन  कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को शिविर का लाभ उठाने की अपील विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से 52 करोड़ रूपये की लागत के एनीकट और सिंचाई परियोजनाओं को मिली स्वीकृ... गति“ नहीं “दुर्गति“ का दिशाहीन बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं : विधायक चातुर... राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु संशोधित मेरिट सूची जारी