महासमुन्द

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु संशोधित मेरिट सूची जारी 

 

दावा आपत्ति 10 मार्च तक आमंत्रित

महासमुंद, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में संविदा भर्ती हेतु जारी मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची में संशोधन किया गया है। जिला चयन समिति की बैठक दिनांक 07 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें सूची की पुनः जांच कर पाई गई विसंगतियों को सुधार करते हुए संशोधित मेरिट सूची जारी करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि इसके तहत संशोधित मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची अब पुनः जारी की जा रही है। अभ्यर्थी इस सूची को अवलोकन कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को सूची में कोई त्रुटि या भिन्नता प्रतीत होती है, तो वे 10 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति केवल व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। अन्य किसी भी माध्यम (ईमेल, डाक आदि) से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। संशोधित मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in व (http://www.mahasamund.gov.in) पर उपलब्ध है।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन शासकीय अस्पताल सारंगढ़ में 12 अप्रैल को होगा दिव्यांग मेडिकल कैंप राज्यपाल रमेन डेका ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली