सारंगढ़ बिलाईगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे लगभग 133 करोड़ रुपए की लागत से जिले के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

सारंगढ़  बिलाईगढ़ जिला ब्यूरो चीफ  अनिल यादव की रिपोर्ट 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार 19 जनवरी को सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में लगभग 133 करोड़ रुपए की लागत से जिले के कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिला संयुक्त कार्यालय भवन का भूमिपूजन भी शामिल है। इसमें विशेष कार्य, संयुक्त जिला कार्यालय भवन का भूमिपूजन, जिला चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में बीपीएचयू भवन निर्माण और जिला चिकित्सालय के लिए आईपीएचएल भवन निर्माण का भूमिपूजन, जिले में लगभग 8 करोड़ की लागत से गोदाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन विशेष रूप से शामिल है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के निर्माण से जिले के सभी विभागों के कार्यालय एक ही स्थान पर होंगे, जिससे सभी नागरिकों को एक ही स्थान में सभी कार्य हो जाएंगे। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के निर्माण से जिला स्तर का हॉस्पीटल सेटअप स्थापित होगा। सभी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होने से जिले के नागरिकों को अन्य शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसी प्रकार गोदाम निर्माण से धान खरीदी के दौरान संग्रहण कार्य में सुविधा मिलेगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सरायपाली थाना परिसर में होली, ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न बिना अनुमति के बोर खनन, बसना SDM के निर्देश पर दो बोरवेल वाहन जब्त स्काउट रोवर्स रेंजर्स ने चलाया फैलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अभियान दवा खाकर खत्म कर सकते हैं हाथीपांव और कृमि रोग सारंगढ़ में 8 मार्च और बरमकेला में 12 मार्च को होगा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव सरिया और पवनी में 6 मार्च को होगा सम्मेलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन  कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को शिविर का लाभ उठाने की अपील विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से 52 करोड़ रूपये की लागत के एनीकट और सिंचाई परियोजनाओं को मिली स्वीकृ... गति“ नहीं “दुर्गति“ का दिशाहीन बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं : विधायक चातुर... राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु संशोधित मेरिट सूची जारी