सारंगढ़ बिलाईगढ़

सक्षम शनिवार की थीम पर दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी बनाने हेतु शिविर आयोजित

जिला ब्यूरो चीफ अनिल यादव की रिपोर्ट

समाज कल्याण विभाग की पहल से सभी दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी का मिल रहा लाभ

पेंशन, दिव्यांग सहायक उपकरण जैसी सरकारी सुविधा लेने के लिए यूडीआईडी प्रमाण पत्र आवश्यक

आए हुए दिव्याँगजनों को नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ संकल्प दिलाया गया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी बनाने हेतु प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा सक्षम शनिवार की थीम पर प्रत्येक माह आयोजित हो रहे प्रमाणीकरण शिविर से अनेक दिव्यांग जन लाभान्वित हो रहे हैं।

समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देशन में आयोजित शिविर में सीएचएमओ डॉ एफआर निराला, सहायक संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, डीपीएम नंदलाल इजारदार, बीएमओ डॉ आर एल सिदार, डॉ बीपी साय, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रूपेंद्र साहू, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ डोलेश्वर पटेल, नेत्र सहायक अर्जुन बेहरा, ऑडियोलॉजिस्ट चक्रधर पटेल, नेल्सन साव, कैंप सहायक एमआर महेश का विशेष योगदान रहा।

शिविर में उपस्थित 136 दिव्यांग जनों में से 111 दिव्यांग जनों को यूडीआईडी हेतु चिन्हित किया गया , साथ ही जरूरतमंद दिव्यांगजनों को उचित परामर्श दिया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधा से दिव्यांग और उनके परिजनो में खुशी की लहर देखी गई। शिविर में कुल पंजीयन 136 यूडीआईडी हेतु चिन्हित 120, दृष्टि बाधित के 18, अस्थिबाधित के 67, मानसिक मंद के 08 ,श्रवण बाधित के 20, सिकिल सेल के 6, सेरेब्रल पल्सी के 01 दिव्यांग का विशिष्ट पहचान पत्र बनाने हेतु पंजीयन हुआ। शिविर में आए दिव्यांग जनों को विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ संकल्प दिलाया गया।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन अच्छी शिक्षा देने पर 5 शासकीय शिक्षकों को मिला एफएलएन सह नवा जतन सम्मान सुशासन तिहार में मांगने वाले तरुण डनसेना को मिला किसान किताब का आवेदन