महासमुन्द

आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 3,69,100 रुपए की अवैध महुआ शराब एवं सामग्री बरामद की

 

अंजोर यादव की रिपोर्ट     

महासमुंद -कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब निर्माण और विक्रय के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। मंगलवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायत दर्ज कराई थी। कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए विभागीय टीम को जांच के निर्देश दिए थे।

आज सुबह आबकारी विभाग के जिला अधिकारी निधीष कोष्टी और मंडल प्रभारी दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम ने ग्राम अंसुला में कार्रवाई की। अंतरा नाला के किनारे चार चढ़ी हुई भट्टियों से सफेद प्लास्टिक पॉलीथीन में कुल 408 लीटर महुआ शराब (बाजार मूल्य ₹81,600) और 5750 किलोग्राम महुआ लहान (बाजार मूल्य ₹2,87,500) बरामद किया गया। बरामद सामग्री का कुल बाजार मूल्य ₹3,69,100 आंका गया।

टीम ने मौके से सात गैस सिलेंडर और पांच चूल्हा सेट भी जप्त किए। प्रारंभिक जांच में इन सामग्रियों का स्वामित्व अज्ञात पाया गया। जप्त की गई महुआ शराब को सुरक्षित रखा गया, जबकि महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) और 34(2) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी:

आबकारी उप निरीक्षक शिव शंकर के नेतृत्व में मुकेश वर्मा, नीतेश बैस, विकास बढेंद्र

सहायक खाद्य अधिकारी हरीश सोनेश्वरी

खाद्य निरीक्षक विवेक तंवरकर, अविनाश दूबे

आबकारी आरक्षक देवेश मांझी

कलेक्टर लंगेह ने विभागीय टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संदेश दिया।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
महाकुंभ भगदड़: 30 की मौत, न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की मदद नगर पंचायत सरसीवा और पवनी के प्रशासक बने तहसीलदार शासकीय और अर्द्धशासकीय विश्राम गृहों में राजनीतिक प्रचार प्रसार प्रतिबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सभी अवकाश पर लगाया प्रतिबंध मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे लगभग 133 करोड़ रुपए की लागत से जिले के कार्यों का भूमिपूजन और लोका... सक्षम शनिवार की थीम पर दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी बनाने हेतु शिविर आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में महासमुंद के ऋतिक पहरिया ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्... प्रधानमंत्री आवास योजना से विनोद बिहारी का अधूरा सपना हुआ साकार आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 3,69,100 रुपए की अवैध महुआ शराब एवं सामग्री बरामद की कलेक्टर श्री लंगेह के मार्गदर्शन में अब तक 2.42 करोड़ रुपए की 10,552 क्विंटल धान जप्त