महासमुन्द

आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 3,69,100 रुपए की अवैध महुआ शराब एवं सामग्री बरामद की

 

अंजोर यादव की रिपोर्ट     

महासमुंद -कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर आबकारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब निर्माण और विक्रय के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। मंगलवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायत दर्ज कराई थी। कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए विभागीय टीम को जांच के निर्देश दिए थे।

आज सुबह आबकारी विभाग के जिला अधिकारी निधीष कोष्टी और मंडल प्रभारी दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम ने ग्राम अंसुला में कार्रवाई की। अंतरा नाला के किनारे चार चढ़ी हुई भट्टियों से सफेद प्लास्टिक पॉलीथीन में कुल 408 लीटर महुआ शराब (बाजार मूल्य ₹81,600) और 5750 किलोग्राम महुआ लहान (बाजार मूल्य ₹2,87,500) बरामद किया गया। बरामद सामग्री का कुल बाजार मूल्य ₹3,69,100 आंका गया।

टीम ने मौके से सात गैस सिलेंडर और पांच चूल्हा सेट भी जप्त किए। प्रारंभिक जांच में इन सामग्रियों का स्वामित्व अज्ञात पाया गया। जप्त की गई महुआ शराब को सुरक्षित रखा गया, जबकि महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) और 34(2) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी:

आबकारी उप निरीक्षक शिव शंकर के नेतृत्व में मुकेश वर्मा, नीतेश बैस, विकास बढेंद्र

सहायक खाद्य अधिकारी हरीश सोनेश्वरी

खाद्य निरीक्षक विवेक तंवरकर, अविनाश दूबे

आबकारी आरक्षक देवेश मांझी

कलेक्टर लंगेह ने विभागीय टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संदेश दिया।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल