महासमुन्द

जिले में अब तक 102422 किसानों से 576381.2 टन धान खरीदा गया

 

महासमुंद खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि 27 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 102422 किसानों से 576381.2 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1325 करोड़ 67 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 93 लाख 63 हजार 149 बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 99 लाख 46 हजार 527 नया बारदाना है। 74 लाख 61 हजार 5 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 76 हजार 561 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 79 हजार 56 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 33 लाख 26 हजार 408 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 60 लाख 36 हजार 741 बारदाना शेष है। उन्होंने बताया कि 154 उपार्जन केन्द्रों में स्टॉक बफर लिमिट से अधिक है। 27 दिसम्बर तक कुल 456683.09 टन धान का परिवहन किया गया है

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल