महासमुन्द

श्रम विभाग द्वारा 7152 पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 07 करोड़ 60 लाख से अधिक रुपए से किया गया लाभान्वित

 

महासमुंद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों और उनके परिवारों के सशक्तिकरण के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिले के श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से जिले के पंजीकृत हितग्राहियों को योजनावार राशि से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर 2023 से 23 दिसंबर 2024 तक 7 हजार 152 श्रमिक लाभान्वित हुए हैं। इन योजनाओं के माध्यम से कुल 7 करोड़ 60 लाख 11 हजार 500 रुपये की राशि वितरित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 56 श्रमिक परिवारों को 56 लाख रुपये, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 1981 लाभार्थियों को 3 करोड़ 96 लाख 20 हजार रुपये, मिनीमाता महतारी जतन योजना में 844 माताओं को 1 करोड़ 68 लाख 80 हजार रुपये, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में 3870 छात्रों को 81 लाख 2 हजार 500 रुपये, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना से 50 छात्रों को 3 लाख 61 हजार 500 रुपये, दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत 01 लाभार्थी को 01 लाख रुपये, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना से 267 वरिष्ठ श्रमिकों को 53 लाख 40 हजार रुपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग योजना से 78 बच्चों को कोचिंग की सुविधा प्रदान की है। और मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना से 05 लाभार्थियों को 7,500 रुपये की सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन साल में, सरकार श्रमिकों और उनके परिवारों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। इन योजनाओं का उद्देश्य श्रमिक वर्ग को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़

Related Articles

Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल