शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुखापाली के बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
बरमकेला-शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुखापाली के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण का लुफ्त उठाया। स्कूली बच्चों को पाठ्यक्रम में संस्मरण और डायरी लेखन का पाठ पढ़ाया जाता है। प्रकृति और ईश्वर की अनमोल रचना अद्भुत कलाकृतियों, नदियों, पहाड़ों, झरनों और वन्य जीवों से परिचय कराया जाता है।इसी प्रकार स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के द्वारा साक्षात प्रकृति की अदभुत रचना को दिखाया गया । ऊंचे -ऊंचे पहाड़ों से निकलने वाली झरनों की कल-कल मधुर ध्वनि सुनाया गया। वन्य जीवों में बंदर,हिरण और मोर दिखाया गया। उद्यान में स्थित फूलों, पौधों की वैरायटी दिखाया गया। झूलों,फिशलपट्टी का बच्चों ने बहुत लुफ्त उठाया।
शैक्षणिक भ्रमण के कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं पालकों का लिखित अनुमति लिया गया था और विकास खंड बरमकेला कार्यालय को ऑनलाइन सूचित किया गया था। शैक्षणिक भ्रमण स्थल के लिए प्रकृति की गोद में ईश्वर के स्थान नर्शिंगनाथ मंदिर ,कपिलधारा झरना स्थल और भगवान हरिशंकर मंदिर , घेसरीघाट झरना स्थल ओडिशा राज्य का दर्शन कराया गया। स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के बारे में अपने अपने संस्मरण और डायरी लेखन करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल और माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक गायत्री सिदार द्वारा बच्चों को सुरक्षित आने जाने और टीम वर्क करने में समय- समय पर आवश्यक निर्देश दिया गया। शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य लोकनाथ नायक,जीतराम नायक, उग्रसेन नायक और रूपराम डनसेना का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सहायक शिक्षक विकास कुमार भगत भी उपस्थित रहे।