Blog

70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को 5 लाख तक सेपरेट मुफ्त इलाज की सुविधा हेतु बनवाना होगा नया आयुष्मान कार्ड

बेमेतरा.सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को केवाईसी कराकर नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। कार्ड नही बनवाने पर सरकारी या निजी अस्पताल राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार पुरानी लिमित में ही इलाज की सुविधा देंगे। बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल 5 लाख और एपीएल होने पर 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
केवाईसी कराने पर बुजुर्गेां का सेपरेट आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जायेगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक स्वयं का इलाज करा सकेंगे। राशन कार्डो में दर्ज ब्यौरा के अनुसार जिला बेमेतरा में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 39658 लोग है। इनमें अधिकतर के नाम उनके परिवार के पास मौजूद एपीएल राशन कार्डों में दर्ज हैं। अब तक उन्हें उनके परिवार को जारी राशन कार्ड के प्रकार अनुसार इलाज की सुविधा मिलती रही है।
नई स्कीम चूॅंकि आधार नम्बर बेस स्कीम है, इसलिए केवाईसी में राशन कार्ड की कोई जरुरत नहीं पडे़गी। 70 प्लस आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड से आॅनलाइन या शासकीय चिकित्सालयों पर पहुंचकर आॅफलाइन कार्ड बनवा सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे केवाईसी:-
01. घर बैठे – 70 प्लस आयु वर्ग के लोंगो के लिए घर बैठे केवाईसी करने सबसे अच्छा यह कि beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर जाएं। सर्च करने पर जो पेज खुलता है, उस पर बायी ओर यू ट्यूब के दो लिंक प्रदर्शित होते हैं। एक लिंक 70 प्लस से कम आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड से संबंधित है। दूसरे लिंक में वृद्धों के केवाईसी व कार्ड बनाने के बारे में विस्तृत दी गई है।

02. अधिकृत सेंटर से – बुजुर्गों के लिए केवाईसी कराने व कार्ड बनवाने की सुविधा वर्तमान में जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़
Back to top button
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: इस दिन से लागू हो सकती है आचार संहिता, एक साथ कराए जा सकत... पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 31 जनवरी तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण कि अंतिम अवसर 31 दिसंबर तक पंचायत के नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षा सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर लंगेह की मौजूदगी में आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण बसना तहसील स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था का मुख्य स्तंभ आधुनिक जन सेवाओं और जनहित कार्यों में तत्पर खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल का महासमुंद दौरा कार्यक्रम कलेक्टर के निर्देश पर सरायपाली में अवैध धान संग्रहण पर बड़ी कार्रवाई 1035 बोरा धान जब्त ग्राम कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस विधायक ने कहा वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना सहित किए अहम कार्य