Blog

70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को 5 लाख तक सेपरेट मुफ्त इलाज की सुविधा हेतु बनवाना होगा नया आयुष्मान कार्ड

बेमेतरा.सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को केवाईसी कराकर नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। कार्ड नही बनवाने पर सरकारी या निजी अस्पताल राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार पुरानी लिमित में ही इलाज की सुविधा देंगे। बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल 5 लाख और एपीएल होने पर 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
केवाईसी कराने पर बुजुर्गेां का सेपरेट आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जायेगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक स्वयं का इलाज करा सकेंगे। राशन कार्डो में दर्ज ब्यौरा के अनुसार जिला बेमेतरा में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 39658 लोग है। इनमें अधिकतर के नाम उनके परिवार के पास मौजूद एपीएल राशन कार्डों में दर्ज हैं। अब तक उन्हें उनके परिवार को जारी राशन कार्ड के प्रकार अनुसार इलाज की सुविधा मिलती रही है।
नई स्कीम चूॅंकि आधार नम्बर बेस स्कीम है, इसलिए केवाईसी में राशन कार्ड की कोई जरुरत नहीं पडे़गी। 70 प्लस आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड से आॅनलाइन या शासकीय चिकित्सालयों पर पहुंचकर आॅफलाइन कार्ड बनवा सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे केवाईसी:-
01. घर बैठे – 70 प्लस आयु वर्ग के लोंगो के लिए घर बैठे केवाईसी करने सबसे अच्छा यह कि beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर जाएं। सर्च करने पर जो पेज खुलता है, उस पर बायी ओर यू ट्यूब के दो लिंक प्रदर्शित होते हैं। एक लिंक 70 प्लस से कम आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड से संबंधित है। दूसरे लिंक में वृद्धों के केवाईसी व कार्ड बनाने के बारे में विस्तृत दी गई है।

02. अधिकृत सेंटर से – बुजुर्गों के लिए केवाईसी कराने व कार्ड बनवाने की सुविधा वर्तमान में जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़
Back to top button
ब्रेकिंग
सरायपाली में मरम्मत एवं रंगाई-पुताई कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच में बड़ा खुलासा ह... आईटीआई कोर्स के लिए 23 जुलाई तक होगा ऑनलाइन पंजीयन ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी सुशासन तिहार-2025 से जनता को समयबद्ध समाधान: कलेक्टर लंगेह का बड़ा ऐलान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे मंगलवार को लेंगे कलेक्टर जनदर्शन पालना केन्द्र सारंगढ़ के कार्यकर्ता एवं सहायिका की सूची जारी : 5 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित सुशासन तिहार में आवेदिका श्रध्दा सारथी को मिली राशनकार्ड सुशासन तिहार : आवेदक इंद्रकुमार को घर जाकर दिया गया दुरुस्त रिकॉर्ड शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प  सारंगढ़ में अब मंगलवार को होगा कलेक्टर जनदर्शन