Blog

ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी

 

सरायपाली से अंजोर यादव की रिपोर्ट

सरायपाली  नगर के ओम हॉस्पिटल सरायपाली में कार्यरत एक महिला स्टाफ की फंदे से झूलती लाश मिली हैं, जिससे सरायपाली में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला किराए के मकान में रहती थीं, जहां दरवाजे में लटकती हुई संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश ने सबको हैरान कर दिया हैं, महिला के कपड़ों में घसीटे जाने जैसा दाग दिखाई दे रहा हैं, जिससे हत्या होने की आशंका जताई जा रही हैं। मौके पर महासमुंद पुलिस जांच में जुटी हुई है एवं ओम हॉस्पिटल की सी.सी.टी.वी. कैमरे की जांच से खुलासा हो सकती हैं, मृतक महिला की मोबाइल की जांच होनी बहुत जरूरी है जिससे कि आरोपी तक पहुंचा जा सकता है। मृतक महिला की पहचान अंजली साहू पिता रतन साहू ग्राम घेसपाली के रूप में हुई हैं।

Jay kumar sarthi

संपादक स्वराष्ट्र 24 न्यूज़
Back to top button
ब्रेकिंग
सहायक शिक्षक राजेश प्रधान विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही से शिकायकर्ता असंतुष्ट करेगा अपील छ.ग. गौ सेवा आयोग में बसना ब्लॉक अध्यक्ष बने नंदकिशन साव रात के अंधेरे में सेहत से खिलवाड़! जांच रिपोर्ट दबी, रसोइया सुमित्रा यादव एवं रोशनी यादव पर कार्रवाई 'पेंडिंग'! क्या DEO कार्यालय सारंग... सरिया थाना की अवैध गांजा परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही...... सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंडलपुर बैरियर में'बीजा' कांड! वन विभाग के अधिकारी ने बेशकीमती लकड़ी बेचकर डकार... सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के पास पत्रकारों के लिए समय नहीं! शिक्षा विभाग की कार्यशै... पानी टंकी का सिर्फ कागज़ों पर निर्माण! सरपंच-सचिव ने उड़ाए 13,800रु. साल्हे पंचायत में बड़ा घोटाला रसोइया के शिकायत के बाद जांच के उपरांत आखिर कब होगा कार्यवाही? लापरवाही की खुली पोल