Blog
ओम हॉस्पिटल की महिला स्टाफ की मिली फंदे पर लटकती लाश, आत्महत्या हैं या हत्या ? पुलिस जांच में जुटी

सरायपाली से अंजोर यादव की रिपोर्ट
सरायपाली नगर के ओम हॉस्पिटल सरायपाली में कार्यरत एक महिला स्टाफ की फंदे से झूलती लाश मिली हैं, जिससे सरायपाली में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला किराए के मकान में रहती थीं, जहां दरवाजे में लटकती हुई संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश ने सबको हैरान कर दिया हैं, महिला के कपड़ों में घसीटे जाने जैसा दाग दिखाई दे रहा हैं, जिससे हत्या होने की आशंका जताई जा रही हैं। मौके पर महासमुंद पुलिस जांच में जुटी हुई है एवं ओम हॉस्पिटल की सी.सी.टी.वी. कैमरे की जांच से खुलासा हो सकती हैं, मृतक महिला की मोबाइल की जांच होनी बहुत जरूरी है जिससे कि आरोपी तक पहुंचा जा सकता है। मृतक महिला की पहचान अंजली साहू पिता रतन साहू ग्राम घेसपाली के रूप में हुई हैं।